Amrit Mahotsav: बीजेपी की तरफ से “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “हर घर तिरंगा अभियान” चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर भी लगाए गए हैं। इन होर्डिंग्स पर पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की तस्वीरें हैं। लेकिन किसी ने इन होर्डिंग्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा बिगाड़ दिया।
इस पोस्ट में
फिरोजाबाद में शनिवार की सुबह किसी ने आजादी के Amrit Mahotsav कार्यक्रम के लिए लगाए गए पोस्टर एवं होर्डिंग्स पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें खराब कर दी। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में कई होर्डिंग्स लगाई गई थी। भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की तहरीर पर अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हालांकि किसी ने बड़ी सफाई से सभी होर्डिंग्स से सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को काट दिया है। सुहाग नगर चौराहे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य नेताओं के फोटो भी काटी गई है। भाजपा विधायक मनीष असीजा एवं बीजेपी महा नगर अध्यक्ष राकेश शंखवार अन्य नेताओं ने भी शहर का दौरा किया एवं अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
होर्डिंग्स से सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर खराब करने की खबर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इसी दौरान कई नेता मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन भी करने लगे। जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। नगर निगम द्वारा इन होर्डिंग्स को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का यह कहना है कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जाएगी।
अमृत महोत्सव मनाए जाने पर क्यूं दुखी है एक मुसलमान
शेयर मार्केट के “बिग बुल” Rakesh Jhunjhunwala का हुआ निधन, जानिए कितनी सम्पत्ति छोड़ गए अपने पीछे
एसएससी आशीष तिवारी ने यह बताया कि उत्तर और दक्षिण थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। इस मामले को लेकर जिला मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद रवि रंजन ने कहा कि प्रशासन ने मामले को गंभीरता से ले लिया है। हालांकि आपराधिक कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ गंभीर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। वहीं पर इस संबंध में सीओ अभिषेक श्रीवास्तव का यह कहना है कि इस मामले को लेकर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है एवं सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी।