CM Yogi Adityanath: मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से करता हूं प्यार : योगी आदित्यनाथ

Published by

CM Yogi Adityanath: यूपी के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दीया है। उन्होंने कहा कि मैं मुसलमानों से प्यार करता हूं और वह मुझसे प्यार करते हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनका यह बयान सामने आया है। साक्षात्कार करता के एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये उत्तर दीया। मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले इसे 80:20 की लडाई बताई थी। जिसको लेकर तमाम विपक्षी दल उन पर विभाजान की राजनीति का आरोप लगा रहे थे। हालांकि मुख्यमंत्री इसको लेकर अलग परिभाषा देकर विपक्ष के आरोपो का खंडन करते रहे है।

टीवी चैनल को दीया इंटरव्यू

CM Yogi Adityanath

प्रदेश के अंतिम चरण के चुनाव से 1 दिन पहले उन्होंने टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने खुलकर बात की उन्होंने मुसलमानों के साथ रिश्ते को लेकर भी जवाब दिया है। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि “आपने कहा कि मुसलमानों से मेरा वही रिश्ता है, जो उनका मुझसे है इसका क्या मतलब है? इस पर आदित्यनाथ ने कहा कि “मेरा वही रिश्ता है उनका जैसा व्यवहार है, मेरा उनके साथ वही व्यवहार है। वह मुझसे प्यार करते हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कि देश संविधान से चलता है। वह संविधान जिसे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और महान स्वतंत्रता सेनानियों ने दिया है। यह व्यक्तिगत कानून से नहीं चल सकता। “गजवा-ए-हिंद” का सपना कयामत के दिन तक पूरा नहीं होने दूंगा।

क्या बोले थे योगी?

CM Yogi Adityanath

यूपी में चुनावी बिगुल बजने के बाद मुख्यमंत्री ने विक्रम की कोशिश के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “कुछ लोग अब भी गलतफहमी में है और यह लोग अपने आंकड़े थोप रहे हैं। यह चुनाव 80 बनाम 20 का है। मुख्यमंत्री यही नहीं रुके हैं उन्होंने खुलकर कहा हिंदू विरोधी तत्व उन पर कभी भरोसा नहीं करते हैं भले ही वह कुछ भी कर दें। इतना ही नहीं सीएम योगी ने कहा कि अगर मैं अपनी गर्दन काटकर ऐसे लोगों के सामने प्लेट में रख दूं तो भी इन्हें मुझ पर यकीन नहीं होगा।”

सपा को बताया आतंकवादियों की पार्टी

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे आतंकवादियों का पार्टी करार दिया। पत्रकार के सपा से आतंकियों के कनेक्शन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “इसमें कोई संदेह नहीं है। आप बेशर्मी से आतंकियों को सपोर्ट करेंगे क्या इसलिए आपने पार्टी का रजिस्ट्रेशन करवाया है? 2003-4 से लेकर 2007-8 तक जितनी आतंकी घटनाएं हुई, क्या सपा सरकार में नहीं हुई? 2013 में जब सपा की सरकार थी, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, क्या यह सच नहीं की उन्होंने केस वापस लेने का प्रयास किया था? जिन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला किया था, काशी के संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था…

CM Yogi Adityanath

लखनऊ अयोध्या और काशी की कचहरी पर हमला किया था। बिजनौर में ब्लास्ट कराया था। क्या यह सच नहीं है कि जिस आतंकी को फांसी हुई है वह आजमगढ़ का था जिसका पिता सपा का सक्रिय सदस्य हैं। अखिलेश जी के साथ उनकी फोटो है और उन्होंने अब तक इसका खंडन भी नहीं किया है। जब वह खुद ही स्वीकार रहे हैं तो मैं क्या कर सकता हूं।”

इन बच्चों से बात करके बचपन याद आ गया, बहुत चंठ हैं सब


यूक्रेन के साथ भारत के कितने गहरे व्यापारिक संबंध

बताई थी नई परिभाषा

CM Yogi Adityanath

एक अन्य टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने 80-20 का मतलब बताते हुए कहा था कि 2014,2017 और 20190में भारतीय जनता पार्टी ने 80 फ़ीसदी सीटें जीती थी। 2022 में भी भाजपा 80 फ़ीसदी सीटें जीतेगी हम 80 फ़ीसदी सीट की बात कर रहे थे। हमने लोक कल्याण संकल्प पत्र की सारे वादे पूरे किए हैं और भाजपा की डबल इंजन सरकार ने यूपी को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का पूरा प्रयास किया है।

CM Yogi Adityanath

Recent Posts