Categories: राजनीती

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, इनके साथ दोनों Deputy CM भी मौजूद रहे

Published by
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्या तथा ब्रजेश पाठक के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। उत्तर प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद से यह पहला मौका है। जब दोनों डिप्टी को एक साथ लेकर मुख्यमंत्री योगी दिल्ली पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह से मुलाकात के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री पार्टी के अन्य बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

ट्वीट करके जानकारी दी

CM Yogi Adityanath


बता दें कि इस मुलाकात के बाद से मुख्यमंत्री योगी ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि नए भारत के शिल्पकार पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में शिष्टचार भेंट कर उनका पाथेय प्राप्त किया। आपका मार्गदर्शन सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा से भी भर देता है। अपना बहुमूल्य वक्त प्रदान करने हेतु हार्दिक धन्यवाद आदरणीय पीएम मोदी जी।

CM Yogi Adityanath और दोनों डिप्टी सीएम राष्ट्रपति कोविंद से भी मिले

CM Yogi Adityanath


इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। इसी दौरान उनके दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा ब्रजेश पाठक भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि राष्ट्रपति भवन ने अपने ट्वीट में ये जानकारी देते हुए इन नेताओं की भेट के तस्वीर को भी साझा किया है। इसमें यह कहा गया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तथा राज्य के दो उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्या तथा ब्रजेश पाठक ने राष्ट्रपति भवन में जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।

CM Yogi Adityanath भाजपा की संसदीय बोर्ड के सदस्य बन सकते हैं


यूपी के CM Yogi Adityanath लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे हैं। यह बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी को भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड का सदस्य भी बनाया जा सकता है। दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं की साथ ही इस पर मंथन होगा। जबकि यह माना जा रहा है कि इस बार 4 नए सदस्यों को संसदीय बोर्ड में शामिल भी कराया जाएगा। फिलहाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान तथा बीएल संतोष संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं।

तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात दिल्ली में


दूसरी बार सीएम बनने के बाद से CM Yogi Adityanath अब दिल्ली में तमाम बड़े नेताओं से औपचारिक मुलाकात कर रहे हैं। राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद से योगी आदित्यनाथ तथा उनकी दोनों डिप्टी सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। यह बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी की पार्टी के कुछ और भी बड़े नेताओं से मुलाकात हो सकती हैं।

एसिड अटैक होने के बाद भी इतना जिन्दा दिली से जी रही ये लड़कियाँ

Maharashtra Navnirman Sena का शिवसेना भवन में हनुमान चालीसा पाठ और आदित्य ठाकरे का MNS पलटवार, कहा मृत प्राय, पार्टी को जीवित करने का पुन प्रयास

एके शर्मा प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे



बता दें कि इससे पहले आईएएस अधिकारी से कैबिनेट मंत्री बने एके शर्मा ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। हालांकि एके शर्मा को दिल्ली से उत्तर प्रदेश भेजा गया था। एके शर्मा प्रधानमंत्री मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं। चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में उनकी मौजूदगी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। यह बताया गया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा एके शर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। चूंकि चुनाव के बाद से सब कुछ ठीक होता दिखा। मुख्यमंत्री योगी की कैबिनेट में एके शर्मा को जगह दी गई।


यह बताया जा रहा है कि भाजपा जल्द ही अपने संसदीय बोर्ड का विस्तार करने जा रही है। जिसमें सीएम योगी को भी शामिल किया जा सकता है। फिलहाल अभी भाजपा संसदीय बोर्ड में तीन सदस्यों की जगह खाली है। जिसमें से कुछ बड़े नेताओं को भी शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड पार्टी के तमाम बड़े मामलों पर फैसले लेता है।

Recent Posts