CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath 29 दिसंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा जिले में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों खासकर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपनी सभा में आई जनता से यह पूछा कि पिछली सरकारें कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी न, अगर आप कावड़ यात्रा निकालनी है तो इस पर कोई रोक टोक नहीं है न? इस पर जनता ने भी हामी भरी है। इसके बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि क्या कावड़ यात्रा समाजवादी पार्टी की सरकार निकालती? क्या बसपा या फिर कांग्रेस की सरकार में निकालती? दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत कांग्रेस, सपा, बसपा में थी क्या?
इस पोस्ट में
इसके बाद से सीएम योगी ने जनसभा में मौजूद लोगों को याद दिलाया कि कैसे भाजपा की सरकार ने सनातन आस्था से जुड़े तीर्थ स्थलों, मंदिरों इत्यादि का फिर से जीर्णोद्धार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने कहा था अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे, मोदी जी ने यह कार्य प्रारंभ भी करा दिया है। काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रुप से बनाया जा रहा है उसके बाद से मथुरा वृंदावन कैसे छूट जाएगा? वहां पर भी भव्यता के साथ आगे बढ़ चुका है। हमने भी बृज तीर्थ विकास परिषद गठित करके वहां भी विकास कार्यों को एक नई गति देने प्रारंभ कर दी है।
Kalicharan Maharaj: महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण गिरफ्तार, मध्यप्रदेश के खजुराहो से दबोचे गए महाराज
योगी जी खुद चाहते है कि कांग्रेस की सरकार बने
सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे यह कहा कि हमने आस्था का सम्मान किया। गरीबों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की और सबको मुफ्त वैक्सीन भी दी। पहले नौकरिया निकलती थी तो समाजवादी पार्टी की सरकार में चाचा भी, भतीजा भी एवं महाभारत के सारे रिश्ते वसूली के लिए निकल पड़ते थे। लेकिन अब हमारी सरकार आने के बाद से किसी विभाग नियुक्ति होती है तो नौजवानों के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता है। हालांकि समाजवादी पार्टी के लिए अपना परिवार ही प्रदेश था और बहन जी के लिए भी अपना परिवार प्रदेश था। और तो और कांग्रेस का कोई रहनुमा था ही नहीं। लेकिन हमारे लिए यूपी की 25 करोड़ आबादी ही हमारा परिवार है।