CM Pushkar Singh Dhami: देहरादून परेड ग्राउंड में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी शपथ ले रहे हैं।राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह उन्हें शपथ दिला रहे हैं।धामी की ताजपोशी के गवाह सिर्फ उत्तराखंड वासी ही नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह भी हैं जो इस वक्त समारोह स्थल पर मौजूद हैं।
हरे कुर्ते पर भगवा गमछा डाले पुष्कर सिंह धामी भले ही इस बार अपनी सीट उन्ही कांग्रेस के भुवनचंद्र कापड़ी के हाथों गंवा बैठे हों जिन्हें उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनावों में पटखनी दी थी,पर धामी किस्मत से अच्छे रहे जिनपर भाजपा आलाकमान की नजर-ए-इनायत हैं।महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के करीबी पुष्कर सिंह धामी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी करीबी माने जाते हैं।
इस पोस्ट में
विदित हो कि शपथ ग्रहण की तारीख विधायकों और बीजेपी हाइकमान की धामी के नाम पर मुहर लगते ही तय हो गईं थीं और देहरादून स्थित परेड ग्राउंड को सजाया-सँवारा जाने लगा था।
तय कार्यक्रम के अनुसार समारोह सम्पन्न हो रहा है।जहां मंच पर भाजपा आलाकमान के नेता बैठे हुए हैं उन्हीं के सामने भीड़ मौजूद है।जी हाँ!होना तो यह चाहिए था कि पुष्कर सिंह धामी के नारे लगे लेकिन वहां नारे” बुलडोजर बाबा”के लग रहे हैं।ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा का उपनाम समर्थकों द्वारा दिया गया था।योगी आदित्यनाथ इस वक्त मंच पर मौजूद हैं सो उनके समर्थक भी जोशोखरोश में नारे लगा रहे हैं।
Farmani Naaz का ये था पहला गाना, जो खूब वायरल हुआ था
The Kashmir Files की स्क्रीनिंग, शहर में एक महीने के लिए धारा 144 लगी
विदित हो कि हालिया विधानसभा चुनावों में पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे उसके बावजूद भाजपा आलाकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए राज्य की सत्ता उन्हें सौंप दी है।अगले 6 महीने में उन्हें उपचुनाव जीतना होगा।
पुष्कर राज 2.0 के नए सिपहसालारों के नामों की घोषणा भी हो चुकी है।जिनमें सबसे वरिष्ठ सतपाल महाराज हैं जबकि विरासत में मिली राजनीति को सम्भाल रहे सौरभ बहुगुणा भी मंत्रिमंडल में शामिल हैं ।ज्ञात हो कि सौरभ बहुगुणा के पिता और दादा मुख्यमंत्री रह चुके हैं।सौरभ बहुगुणा के दादा हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं जबकि पिता विजय बहुगुणा उत्तराखंड के ।इसके अलावा प्रेमचंद अग्रवाल,रेखा आर्य,सुबोध उनियाल,धन सिंह रावत,गणेश जोशी,चंदन राम दास शामिल हैं।ज्ञात हो कि प्रेमचंद अग्रवाल पिछली विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं।