CM Charanjit Singh Channi: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता तथा कवि कुमार विश्वास के दावों को केंद्र सरकार ने गंभीरता से ले लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खत के जवाब में मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन भी दिया है। आपको बता दें कि पिछले बुधवार को कुमार विश्वास ने यह दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री या फिर खालिस्तान की प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के CM Charanjit Singh Channi को लिखे पत्र में उन्हें आश्वासन भी दिया है कि भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से ले लिया है तथा वो व्यक्तिगत रूप से ये सुनिश्चित करेंगे कि मामले को विस्तार से देखा जाए।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्विटर पत्र साझा करते हुए यह लिखा था कि पंजाब के सीएम के रूप में मैं माननीय प्रधानमंत्री से यह अनुरोध करता हूं कि कुमार विश्वास जी के वीडियो के आधार पर ही मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए जाए। हालांकि राजनीति तो एक तरफ है लेकिन पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। माननीय प्रधानमंत्री को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की भी जरूरत है।
हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी को जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री ने यह लिखा कि एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी तथा प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना तथा चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की एकता तथा अखंडता की दृष्टिकोण से बहुत ही गंभीर हैं। इसी प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से भी अलग नहीं है। ये अत्यंत ही निंदनीय है सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब तथा देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं।
ये औरत जितने में अपना वोट बेच रही आप सुनकर दंग रह जायेंगे
बिना आरटीओ जाए और बिना टेस्ट दिए ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्नर्स लाइसेंस
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता तथा अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी। भारत सरकार ने इसे अत्यंत ही गंभीरता से लिया है तथा स्वयं इस मामले को गहराई से दिखाऊंगा।
दरअसल पंजाब के CM Charanjit Singh Channi ने अमित शाह को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया था कि प्रतिबंधित संगठन “सिख फॉर जस्टिस” आम आदमी पार्टी के संपर्क में भी हैं। इसके अलावा भी कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने एक बार मुझसे यह कहा था कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री या फिर खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।