Agniveer Recruitment
Agniveer Recruitment: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चल रही अग्निवीर भर्ती में जांच के दौरान दो युवकों को पकड़ा गया । ये युवक फर्जी दस्तावेज बनवाकर अग्निवीर भर्ती देखने आए थे । सेना में भर्ती होने के लिए इन्होंने अपना धर्म तक बदल लिया । बता दें कि आगरा के रहने वाले इन दोनों युवकों को बॉयोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया । संदेह होने पर जब इनके डॉक्युमेंट्स की जांच की गई तो नाम,जाति, पता और यहां तक कि इनका धर्म तक फर्जी निकला । जांच में यह बात सामने आई है कि दोंनो युवकों ने जिले में चल रही अग्निवीर भर्ती देखने के लिए फर्जी कागज बनवाये थे ।
फिलहाल दोनो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस को सौंप दिया गया है साथ ही सेना के अधिकारी मामले के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं ।
इस पोस्ट में
बरेली में Agniveer Recruitment के तहत जाट रेजिमेंट की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जहां जिले के युवा सेना में भर्ती होने के लिए जी जान से लगे हुए हैं । भर्ती ग्राउंड पर डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और बॉयोमेट्रिक जांच चल रही थी जहां ये दोनों आरोपी पकड़े गए । बता दें कि इनमें से एक का अरुण खान है जिसने भर्ती देखने के लिए अपना धर्म बदलकर नाम धर्मराज रख लिया था । वहीं दूसरे आरोपी का नाम फाल सिंह है जिसने अपना नाम रंजीत सिंह बताया ।
बता दें कि इन आरोपियों ने बरेली में चल रही अग्निवीर भर्ती देखने के लिए जाली दस्तावेजों का सहारा लिया था और नाम,पता,उम्र,जाति और धर्म भी बदल लिया था । जिस फाल सिंह नामक आरोपी ने अपना नाम रंजीत बताया जांच करने पर पता चला कि उसने 2021 में मोनू चौधरी के नाम से सेना भर्ती देखी थी ।
आगरा के रहने वाले मोनू और अरुण खान का फर्जी दस्तावेजों के सहारे फौज में भर्ती होने का अरमान अधूरा रह गया । जांच प्रक्रिया के दौरान जब इन दोनों की बॉयोमेट्रिक जांच( अंगूठे के निशान और आंखों की पहचान) हुई तो मामला फर्जी निकला जिसके बाद दोनों को पकड़कर कैंट थाना पुलिस को सौंप दिया गया । बरेली के एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए युवकों में से एक का नाम अरुण खान है और वह आगरा के खंदौली का रहने वाला है जबकि दूसरा युवक फाल सिंह भी इसी खंदौली गांव का रहने वाला है ।
डांस करके कैसे बच्चों को पढ़ाती हैं मैडम, गजब !
मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को चलती ट्रेन से लटकाया, वीडियो हो गया वायरल
उन्होंने बताया कि ये दोनों आरोपी फर्जी आधार कार्ड, मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र के सहारे सेना में भर्ती होने की कोशिश कर रहे थे । बरेली एसपी सिटी ने बताया कि बॉयोमेट्रिक जांच के दौरान दोनों को पकड़ा गया और इनपर धारा 420, 467,468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
Agniveer Recruitment, बरेली में चल रही जाट रेजिमेंट के लिए अग्निवीर भर्ती में पकड़े गए दो युवकों के बाद आर्मी इंटेलिजेंस भी एक्टिव हो गयी है और मामले की अपने स्तर पर जांच कर रही है । आर्मी इंटेलिजेंस इस बात की भी जांच कर रही है कि फर्जी कागजात लगाकर सेना में भर्ती होने आए इन पकड़े गए युवकों की क्या मंशा थी । आर्मी इंटेलिजेंस हर स्तर पर मामले की जांच कर रही है ।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब सेना भर्ती में इस तरह की जालसाजी सामने आई हो । अमूमन हर सेना भर्ती में इस तरह के मामले देखे जाते हैं जहां किसी और जिले के युवक सेना में भर्ती होने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेते हैं । बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड में भर्ती के दौरान बुलंदशहर का रहने वाला ताहिर नाम का युवक पकड़ा गया था जो जाली दस्तावेज बनवाकर सेना भर्ती देखने आया था । वहीं हरियाणा में भी 14 लोगों को फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती देखते पकड़ा गया था ।