Categories: राजनीती

CBI Takes Custody of Anil Deshmukh: अनिल देशमुख को CBI ने अपनी Custody में लिया, पहले special Court में पेश करेगी उसके बाद से रिमांड की मांग

Published by
CBI Takes Custody of Anil Deshmukh

CBI Takes Custody of Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सीबीआई ने आज यानी कि 6 अप्रैल बुधवार को अपनी कस्टडी में ले लिया है। गृह मंत्री को CBI ने 100 करोड़ की वसूली मामले में पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया है। हालांकि उन्हें मुंबई के आर्थर रोड जेल से CBI थोड़ी देर स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी उसके बाद रिमांड की मांग करेगी। इससे पहले भी CBI अनिल देशमुख के पीए कुंदन सिंध तथा पीएस संजीव पालांडे को पूछताछ के लिए कस्टडी में ले चुकी है। CBI ने जेल से बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को भी कस्टडी में ले लिया है तथा इन सबसे पूछताछ भी शुरू है।

CBI Takes Custody of Anil Deshmukh पहले ही कस्टडी में लेने वाली थी



CBI ने अनिल देशमुख को इन्हीं (कुंदन तथा पीएस संजीव पालांडे) के साथ कस्टडी में लेने वाली थी। लेकिन इस बीच आर्थर रोड जेल में 2 अप्रैल को देशमुख की तबीयत ही बिगड़ गई थी। खबर यह आई है कि वह बाथरूम में गिर गए। इसके बाद से उन्हें मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनके कंधों की सर्जरी की गई। इसके बाद से उन्हें कल जेजे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। जबकि इसके बाद से उन्हें आर्थर रोड जेल में शिफ्ट किया गया है। आज CBI ने आकर रोड जेल से उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था

CBI Takes Custody of Anil Deshmukh


दरअसल अनिल देशमुख पर पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर ये आरोप लगाया था कि वह गृह मंत्री रहते हुए सचिन वाजे सहित पुलिस अधिकारियों का गलत उपयोग कर रहे हैं। वह उनसे मुंबई के लिए रेस्टोरेंट तथा बार से 100 करोड़ की वसूली भी करवा रहे हैं। हालांकि आरोप के बाद से अनिल देशमुख को गृह मंत्री पद से त्यागपत्र भी देना पड़ा था।

CBI Takes Custody of Anil Deshmukh ने परमवीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया था



गौरतलब है कि इससे पहले भी मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोट से भरी गाड़ी रखने के मामले तथा फिर उस गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन‌ के मौत के मामले को ठीक से हैंडल न कर पाने की बात कहते हुए ही अनिल देशमुख ने परमवीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से भी हटा दिया था। इसके बाद से ही परमवीर सिंह ने उन पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगा दिया। जबकि बाद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद से मामले की जांच CBI को सौंपी गई।

CBI Takes Custody of Anil Deshmukh फिर उसके बाद से ही अनिल देशमुख से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस खुले तथा केंद्रीय जांच Agency प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी की Entry हो गई। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किया। हालांकि इस स्पेशल पी एलएलए कोर्ट ने भी उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा। हाल ही में उन्हें आर्थर रोड जेल से 100 करोड़ की वसूली मामले में ही पूछताछ के लिए अपनी Custody में ले लिया है।

इतने बड़े- बड़े मच्छर यहाँ हैं, की आदमी को उठा ले जायेंगे

पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जानिए पूरा मामला

CBI Takes Custody of Anil Deshmukh आरोप रेस्टोरेंट से कथिक वसूली का


बता दें कि कथित ट्रांसफर पोस्टिंग तथा बार रेस्टोरेंट शेक अधिक वसूली का आरोप अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने ही लगाया था। इसके बाद से ही सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस बीच वकील जयश्री पाटिल ने भी कोर्ट में याचिका दायर कर परमवीर सिंह के आरोप की जांच की मांग की थी। जिसके बाद से ही कोर्ट ने इस मामले की जांच के आदेश सीबीआई को दे दिए थे तथा यह कहा था कि जांच के दौरान ही अगर उन्हें लगे कि मामला बनता है। तो वह एफआईआर भी दर्ज कर सकते हैं।

Recent Posts