Categories: तकनिकी

Bullet Train Project: देश में कब से फर्राटे भरेगी बुलेट ट्रेन, रेल मंत्री ने बताई डेट

Published by
Bullet Train Project

Bullet Train Project: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जब तक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन पूरा नहीं होता तब तक देश के अन्य बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि पहले हम इस रूट पर बुलेट ट्रेन का परिचालन कर उसके अनुभव को देखेंगे उसके बाद ही अन्य प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ेंगे।


Bullet Train Project देश के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के अनुसार पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाने का प्रस्ताव है। लोगों को इस प्रोजेक्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है लेकिन इसे लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्हें यकीन है कि साल 2026 तक गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने के लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि इस दिशा में बहुत ही प्रगति भी हुई है।

90 प्रतिशत जमीन का हुआ अधिग्रहण

ड्रीम प्रोजेक्ट समान बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जरूरी 90 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई Bullet Train Project की समीक्षा करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन के लिए बुनियादी ढांचों के निर्माण में बहुत ही बेहतर कार्य हुआ हुई है। इस परियोजना पर साल 2026 तक पहली बुलेट ट्रेन चलाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए काम हो रहा है। रेलवे मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस लक्ष्य को जल्द ही हासिल कर लिया जाएगा। 

320 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किलोमीटर का फासला है। इस पर हाई स्पीड रेल कारिडोर का निर्माण हो जाने पर  320 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी। वहीं, बुलेट ट्रेन का संचालन हो जाने के बाद दोनों महानगरों के बीच यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर 3 घंटे हो जाएगा।

Bullet Train Project के लिए 1,260.76 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण

Bullet Train Project

इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए बनाई गई कंपनी एनएचएसआरसीएल (नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड) ने सोमवार को कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए 1,396 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें से पांच जून तक 1,260.76 हेक्टेयर (90.31 प्रतिशत) जमीन का अधिग्रहण हो चुका चुका है। एनएचएसआरसीएल ने बताया कि गुजरात में परियोजना के लिए 98.79 प्रतिशत जमीन का और महाराष्ट्र में आवश्यक  71.49 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हुआ है। साथ ही दादरा और नगर हवेली को कवर करने के लिए भी आवश्यक भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है।

यहां मिलता है 15 रुपए में भर पेट खाना, veg non-veg सब

Google अपने सभी यूजर्स को दे रहा 201 रुपए, डायरेक्ट ट्रांसफर, जाने क्या है ऑफर

दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले का शहर है बिलिमोरा

बिलिमोरा, दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले का एक छोटा सा शहर है। इस प्रोजेक्ट के तहत अहमदाबाद और मुंबई शहरों के बीच ‘हाई स्पीड रेल’ (एचएसआर) गलियारे में 320 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से बुलेट ट्रेन का संचालन होगा। यह दूरी 508 किलोमीटर की है और दोनों के शहरों के बीच 12 स्टेशन होंगे। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है और 81 प्रतिशत खर्च का वहन जेआईसीए (जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी) द्वारा किया जाएगा। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी ने कहा कि Bullet Train Project के लिए मार्ग की 61 किलोमीटर दूरी पर खंभे भी लगाए जा चुके हैं और 150 किलोमीटर पर फिलहाल काम जारी है।

Recent Posts