Categories: News

Brazil एयरपोर्ट की डिस्प्ले स्क्रीन पर टेलीकास्ट हुई अश्लील फिल्में, मची अफरातफरी..

Published by
Brazil

Brazil Airport: यह घटना शुक्रवार को हुई थी, जब एक बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर पैसेंजर मौजूद थे। सभी पैसेंजर अपनी-अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक ऐसा हुआ कि एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने बच्चों की आंखें तक ढकनें लगे। रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट की डिस्प्ले स्क्रीन पर अचानक फ्लाइट की सूचना के बजाए पोर्न फिल्में चलने लगी थी।

obscene film in airport : अक्सर आपने एयरपोर्ट पर देखा होगा कि एयरपोर्ट पर बड़ी बड़ी स्क्रीन लगी हुई होती है, यह सारी इंडिकेटर स्क्रीन ही हमें फ्लाइट की जानकारी देती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है की टेक्निकल खामी के कारण ये स्क्रीन बंद भी हो जाती है लेकिन इस बार तो कुछ ऐसा हो चुका है जिससे हर कोई शर्मिंदा हो चुका है।

Brazil एयरपोर्ट की डिस्प्ले स्क्रीन पर टेलीकास्ट हुई पोर्न फिल्म

दरअसल शुक्रवार को ब्राज़ील की राजधानी रियो डि जनेरो में एक अजीब घटना हुई। जिससे वहां मौजूद सभी लोग काफी असहज हो गए। हुआ कुछ यूं की अचानक ही एयरपोर्ट की डिस्प्ले स्क्रीन पर विज्ञापन और एयरलाइंस की इनफार्मेशन की बजाय पोर्न फिल्म का टेलीकास्ट होने लगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली उन्होंने फौरन हरकत में आकर पुलिस को इन्फॉर्म किया।

Brazil एयरपोर्ट अथॉरिटी इंफ्राएरो का कहना है की शुक्रवार को रियो डि जनेरो की एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्लेस स्क्रीन को हैक किया गया था और इसी मामले की उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की है। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है की उनकी एक टीम इस मामले की जांच में झूठी हुई है। पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे किसी हैकर्स का हाथ है या नहीं।

जाने क्या कहती है एयरपोर्ट अथॉरिटी

Brazil

इस पूरी ही घटना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी इंफ्राएरो ने कहा कि “रियो डी जनेरो में एक एयरपोर्ट की इलेक्ट्रॉनिक ‘डिस्प्ले स्क्रीन’ हैक किए जाने की शिकायत पुलिस से की जा चुकी है। इन पर दिखायी जाने वाली सभी सूचना और सेवाओं की जिम्मेदारी एक अन्य कंपनी की है, जिसे यह जानकारी दे दी गयी है।”

यात्री ने ढंकने लगें बच्चों की आंखे

जैसे ही अचानक एयरपोर्ट की डिस्प्ले स्क्रीन पर पोर्न फिल्में चलने लगी लोगों में अफरा तफरी ही मच गई। लोगों को समझ में नहीं रहा था की क्या करें, आनन-फानन में कुछ लोग अपने बच्चों की आंखों को ढकने लगे तो वहीं कुछ लोग इस पुरी घटना का वीडियो बनाने लगे।

यात्रियों की भी हुई देरी

जैसे ही यह मामला सामने आया एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से मौजूद सभी डिस्प्ले स्क्रीन को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद एयरपोर्ट पर उपस्थित सभी यात्रियों को उनकी फ्लाइट पकडने में भी काफी देर हुई थी।

Graduate चाय वाली प्रियंका आखिर क्यों अपना, घर छोड़ कर सैकड़ो किलोमीटर दूर चाय बेच रही

बेंगलुरु में किसान नेता Rakesh Tikait पर स्याही फेंककर मुंह किया गया काला,जमकर हुई मारपीट

Brazil एयरपोर्ट एक्लेस्टोन की गिरफ्तारी

इस घटना के पहले देर रात बुधवार को फॉर्मूला 1 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बर्नी एक्लेस्टोन को एयरपोर्ट पर बंदूक ले जाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार प्राइवेट जेट से स्विट्जरलैंड की यात्रा पर जा एक्लेस्टोन के सामान की जांच के मे बंदूक मिलने का खुलासा हु। बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और 1266 डॉलर ( करीब 1 लाख रुपए) का जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें जाने दिया। आपको बता दें कि एक्लेस्टोन फॉर्मूला 1 रेसिंग की दुनिया की दिग्गज हस्ती हैं। 1949 से मोटर स्पोर्ट्स की दुनिया में एक्टिव एक्लेस्टोन की नेट वर्थ करीब 4 बिलियन डॉलर है।

Recent Posts