Laal Singh Chaddha
इस पोस्ट में
Laal Singh Chaddha: करीना कपूर खान ने #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड पर कुछ ऐसा कह दिया है, जो कि लोगों को अब बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. फिल्म के साथ ही अब करीना के बयान पर कभी ज्यादा बहस छिड़ गई है, लोग करीना को खूब जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. चलिए जानते हैं करीना के बारे में लोग क्या कहे रहे हैं.
लाल सिंह चड्ढा फिल्म को लेकर विवाद काफी बढ़ता ही जा रहा है. इस फिल्म को लेकर बढ़ रहे निगेटिव माहौल पर आमिर खान के बाद अब करीना कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया. मगर करीना ने #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड पर कुछ ऐसा कहा है, जो कि लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा. फिल्म के साथ अब करीना के बयान पर भी बहुत जयादा बहस छिड़ गई है, करीना को लोग जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
बायकॉट Laal Singh Chaddha ट्रेंड पर रिएक्ट करते हुए करीना कपूर ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया- ऐसा हो रहा है क्योंकि आज हर किसी की एक ही आवाज है. अलग अलग प्लेटफॉर्म भी हैं. हर किसी का अपना विचार है. तो इसलिए अगर ऐसा होने जा रहा है तो आपको भी कुछ चीजों को इग्नोर करना सीखना पड़ेगा. वरना आपके लिए भी जीना मुश्किल हो जाएगा. इसी सब वजह से मैं इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती.
”मैं बस वही पोस्ट करती हूं जो कि मैं करना चाहती हूं. मेरे लिए ऐसा है कि यह एक मूवी है जो रिलीज होने वाली है और हर किसी के लिए इसको लेकर अपने विचार होंगे. अगर फिल्म अच्छी है, तो मुझे विश्वास है कि ये किसी भी तरह से आगे निकल जाएगी. इसको लेकर काफी हद तक, रिएक्शंस भी अच्छे होंगे. मुझे लगता है कि अच्छी फिल्में किसी भी प्रकार से आगे निकल जाएंगी.”
करीना कपूर का बयान सामने आने के बाद लोग उनपर काफी ज्यादा भड़क रहे हैं और एक्ट्रेस को एरोगेंट भी बता रहे हैं. करीना के बयान से नाराज होकर लोगों ने एक बार फिर से बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा को अपने फुल एग्रेशन के साथ ट्रेंड करना शुरू कर दिया है.
13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं
इन 5 बातों को पत्नियां कभी भी नहीं बतातीं अपने पतियों से, आप भी जान लीजिये
एक यूजर ने करीना को ट्रोल करते हुए लिखा है कि- लाल सिंह चड्ढा के कारण से करीना कपूर खान अलग ही लेवल पर हैं. उनकी एरोगेंस और इग्नोरेंस. उन्हें लगता है कि दर्शक उनसे काफी नीचे हैं.
आमिर खान की इस फिल्म लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने भी वाली है. इस फिल्म के रिलीज में महज कुछ दिन ही बचे है. और इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की रक्षा बंधन से भी होगा. ऐसे में इस फिल्म को लेकर के लोगों का गुस्सा देखकर तो आमिर की मूवी का फ्यूचर अभी से ही काफी ज्यादा संकट में दिख रहा है.