Categories: देश

सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा और फिर थाने जाकर खुद को पुलिस के हवाले किया।

Published by

पहले सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया और फिर थाने जाकर पुलिस से कहा कि मैंने अपनी प्रेमिका को मार दिया है। कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है लेकिन इस न्यूज़ के आने के बाद विश्वास हो जाना चाहिए कि सच में प्यार अंधा होता है। प्रेमी के मन की बात यदि नहीं हो तो प्रेमी प्रेमिका को जान से मार देता है । इस जमाने में प्रेमिका का प्रेम केवल ऊपरी सतह पर उतराता सा है।

युवती के एक गोली पेट में और दो गोलियां गले में लगी :-

प्रेमी ने प्रेमिका को गोलियों से भून डाला।

मामला उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित फतेहगंज का है । जब युवती अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी। भाई- बहन गांव के पास ही थे। इसी दौरान युवती का सिरफिरा आशिक बाइक से आ जाता है। सरफिरे आशिक का नाम रजनेश है। गुस्साए सरफिरे आशिक ने युवती और उसके भाई की गाड़ी में लात मार देता है जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर जाती है। कोई कुछ समझ पाता रजनेश तमंचा निकाल कर युवती को गोलियों से भून देता है। युवती को तीन गोलियां लगी । एक गोली पेट में और दो गोलियां गले में जाकर लगती हैं। इस कारण युवती की मौके पर ही मौत हो जाती है। इस बात से गांव वाले आक्रोश में आ जाते हैं। और सरफिरे आशिक रजनेश की गिरफ्तारी और सजा की मांग करने लगते हैं। सूचना मिलते ही परिजनों ने घंटों जाम लगाने के साथ ही पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई।

सरफिरा आशिक युवती को मौत के घाट उतार कर एसएससी कार्यालय पहुंचा :-

प्रेमी ने खुद को किया पुलिस के हवाले।

सरफिरे आशिक ने प्रेमिका को गोलियों से भून दिया इसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया और सब लोग जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे । लेकिन सिरफिरा आशिक रजनेश मौका- ए- वारदात से फरार हो गया था । और वह एक झोले में तमंचा रख कर एसएसपी कार्यालय पहुंचा। एसएसपी साहब के सामने झोले से निकालकर तमंचा रख दिया और उसने कहा कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या की है। एसएसपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी साहब ने बताया कि रजनेश युवती के प्रेम प्रसंग में था। इस बात का पता लड़की के घर वालों को लग गया तो उसने रजनेश से दूरी बना ली । इस बात से गुस्साए रजनेश ने युवती को मौत के घाट उतार दिया।

………………………….समाप्त ………………………….

Share
Published by

Recent Posts