Bobby Kataria: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया अंडरग्राउंड हो गया है । स्पाइस जेट की फ्लाइट में सिगरेट पीने और उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में पुलिस से भाग रहा बॉबी कटारिया ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है । विमान सुरक्षा कानून तोड़ने के खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से बॉबी वांछित है । वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले में बॉबी की तलाश की जा रही है जबकि वह फोन स्विच ऑफ करके भूमिगत हो गया है । दिल्ली पुलिस ने गायब Bobby Kataria के खिलाफ LOC( लुक आउट सर्कुलर) जारी किया है ।
बता दें कि बॉबी कटारिया पर चलती फ्लाइट में सिगरेट पीने का आरोप है और उसके खिलाफ नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) में एफआईआर दर्ज है । इस मामले में पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है । दिल्ली पुलिस के मुताबिक जल्द ही बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
इस पोस्ट में
सोशल मीडिया में मशहूर और जाने माने यू ट्यूबर बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है । वह अक्सर अपने वीडियो यू ट्यूब सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करता रहता है । पिछले महीने बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह फ्लाइट में आराम से लेटा हुआ सिगरेट पीता नजर आ रहा है ।
वीडियो में वह लाइटर से सिगरेट जलाता है और सुकून से पीता नजर आ रहा है । इस मामले में 13 अगस्त को स्पाइस जेट की ओर से जसबीर सिंह ने IGI( इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पुलिस स्टेशन में बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी । स्पाइस जेट की तरफ से दर्ज करवाई गई एफआईआर में कहा गया था कि बॉबी कटारिया ने सुरक्षा और विमान सुरक्षा उपायों का उल्लंघन किया है । इसके साथ ही बॉबी के खिलाफ कार्यवाही का अनुरोध किया गया था ।
कैसे बन गयी एक लड़की 16 साल में Miss teen India
रात को गलती से भी लाइट जलाकर न सोएं, नुकसान जानकर कभी नहीं करेंगे ऐसा
पेशे से यू ट्यूबर और सोशल मीडिया में लोकप्रिय बॉबी कटारिया ने 21 जनवरी को स्पाइस जेट से यात्रा की थी । बॉबी ने स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-706 से यात्रा की थी । आरोप है कि इसी फ्लाइट में बॉबी ने सिगरेट पिया था और उसके बाद सिगरेट पीने की फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे । बता दें कि इस मामले में स्पाइस जेट की तरफ से दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद बॉबी कटारिया को पुलिस की तलाश है । दिल्ली पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि वह अपना मोबाइल बन्द कर भूमिगत हो गया है ।
गुरुग्राम के रहने वाले और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बॉबी कटारिया ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई दी थी । उसने कहा था कि यह वीडियो उसने एक फ़िल्म की शूटिंग करते हुए शूट करवाया था । उसने बताया कि यह वीडियो उसकी अपकमिंग बॉयोपिक फ़िल्म का है । वहीं उसने ये भी कहा है कि यह वीडियो स्पाइस जेट की फ्लाइट का नहीं है बल्कि साल 2019 में दुबई एयरपोर्ट का है जहां उसने ये वीडियो शूट करवाया था । वहीं दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है ।