Blood Against Blood
Blood Against Blood: आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका होगा जब स्टार आल राउंडर हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। अभी तक यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल की सर्वाधिक सफल और मजबूत टीम मुंबई इंडियंस में साथ साथ खेलते थे। हाल ही में (12-13 फरवरी) सम्पन्न हुई नीलामी में हार्दिक पांड्या को नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने जबकि क्रुणाल पंड्या को लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने खरीदा है।
हालांकि हार्दिक को गुजरात फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले ही 15 करोड़ की भारी भरकम कीमत में ड्राफ्ट कर लिया था इसलिए वह नीलामी में नहीं गए जबकि क्रुणाल को नीलामी में जाना पड़ा।उन्हें लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने तकरीबन 8 करोड़ रुपये लगाकर अपने पाले में जोड़ा।यद्यपि क्रुणाल को भी गुजरात ने खरीदने की कोशिश की थी।यह दोनों भाई गुजरात के बड़ौदा शहर के रहने वाले हैं।
इस पोस्ट में
मुंबई इंडियंस से आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले हार्दिक और क्रुणाल को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था न ही नीलामी में दिलचस्पी दिखाई।हालांकि इसके कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे।ज्ञात हो कि मुंबई इंडियंस को “MI पल्टन” बनाने और सर्वाधिक 5 बार खिताब जिताने में इन दोनों भाइयों का अहम योगदान है।मुंबई इंडियंस इन्ही दोनों भाइयों से मिलकर बनती थी।
आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में इसी टीम से खेलते हुए पंड्या ब्रदर्स ने कई अहम मैच/टूर्नामेंट जितवाये हैं।वहीं इन दोनों भाइयों की किस्मत भी आईपीएल की इसी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद चमकी। बेहद मुफलिसी से जीवन की शुरुआत करने वाले यह दोनों भाई “स्टार”इसी टीम में रहते हुए बने।आज पूरी तरह से बदली हुई लाइफ स्टाइल के साथ दोनों भाई करोड़पति हैं।
BCCI की 2 नई टीमों की घोषणा के बाद नीलामी में जीतीं गुजरात और लखनऊ फ्रेंचाइजी का आज आईपीएल में पहला मैच है।ज्ञात हो कि गुजरात फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक इंटरनेशनल इक्विटी फर्म सीवीसी के पास है जिसने आईपीएल स्पॉट 5600 करोड़ की बोली लगाकर अपने नाम किया।वहीं लखनऊ फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक संजीव गोयनका की RPSG ग्रुप के पास है जिसने 7090 करोड़ रुपए की आईपीएल इतिहास की सर्वाधिक बड़ी बोली लगाकर स्पॉट जीता।ज्ञात हो कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के दौरान जब राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर 2 साल का आईपीएल प्रतिबंध लगा था तब संजीव गोयनका ने पुणे सुपर जॉइंट्स टीम के अधिकार खरीदे थे।
Blood Against Blood मैदान के बाहर हार्दिक और KL राहुल बेहद अच्छे दोस्त हैं।दोनों ही अपनी सितारों से सजी टीम के कप्तान हैं और नई शुरुआत करने जा रहे हैं ऐसे में देखना होगा कि मैदान के अंदर इनकी प्रतिक्रिया कैसी होती है।
कुत्तों से इस लड़की का प्यार देख आप दंग रह जाएंगे, कैसे इन बीमार पिल्लों का सफाई और इलाज कर रही
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने मुस्लिम लड़कियों का किया समर्थन, नुक्ताचीनी करने वालों दिया करारा जवाब
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: केएल राहुल(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मार्क वुड, अवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुष्मंत चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स
हार्दिक पंड्या(कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, शुभमन गिल, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह मान, ऋद्धिमान साहा,साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर,राशिद खान , नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, जयंत यादव,मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसफ, लॉकी फर्ग्युसन,विजय शंकर, डॉमिनिक ड्रेक्स।