इस पोस्ट में
बीजेपी पार्टी में बने पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह ने 12 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। और सभी ने भाग लिया था कि वह है अब समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करेंगे और ऐसा हुआ दारा सिंह चौहान 16 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। लखनऊ में रविवार के दिन अखिलेश यादव की मौजूदगी में हुआ है सपा में शामिल हुए और उनके समर्थकों ने नारे लगाते हुए खुशियां जाहिर की। दारा सिंह चौहान ने अखिलेश यादव की बहुत तारीफ की उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि –
आज कई लोग छटपटा रहे हैं। अखिलेश से जुड़ने के लिए लेकिन इन्होंने बैन लगा दिया है। लेकिन पिछड़ा समाज अखिलेश को सीएम बनाने के लिए तैयार है । जिस तरह से अभिमन्यु को घेरने के लिए कौरवों की सेना लगी थी। अखिलेश रथ लेकर चले तो 6 फाटक पर दूसरे दल चलने लगे। मैं तो कहता हूं सारे फाटक तोड़कर अखिलेश जी सातवें फाटक पर पहुंच गए हैं और इस प्रदेश की जनता सातवां फाटक तोड़कर उन्हें गद्दी पर बैठाने के लिए तैयार है।
दारा सिंह चौहान ने भाजपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होकर उनके लिए भाजपा पार्टी के बारे में बातें कहीं। उन्होंने कहा कि-
” लोग आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं लेकिन आज गुलाम बनाने की साजिश हो रही है। उनको अनाज देकर, कुछ छोटी-छोटी चीजें देकर हमेशा लालच देकर ठगने की साजिश हो रही है लेकिन विदेश का पिछड़ा और दलित समाज ठगने वाला नहीं है । टीचर भर्ती में आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की साजिश हो रही है। 28 संगठनों के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं।”
अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले योगी आदित्यनाथ ने 80 फ़ीसदी और 20 फ़ीसदी वाला बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे 80 फ़ीसदी समर्थक हैं और 20 फ़ीसदी बालों के लिए मैं कितना भी कुछ कर दूं वह मुझे कभी स्वीकार नहीं करेंगे इसलिए हमें उनके बारे में कुछ फर्क नहीं पड़ता इस बात के बारे में धारा सिंह चौहान ने कहा कि-
” ब्राह्मण भी आज भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं। इसलिए मैं कहता हूं 85 तो हमारा है। 15 में भी बंटवारा है। लेकिन 85- 15 ही नहीं हम तो 100 में से 100 आज कहते हैं। अभी तो 15 की बात हो रही है इसलिए बंटवारा हमारा है।”
…………………………………समाप्त…………………………..