4 Hand 4 Legs Baby: प्रकृति की रचना अपने आप मे एक अबूझ पहेली है । कई बार हम उसके कारनामे देखकर यह सोचते हुए आश्चर्यचकित रह जाते हैं कि भला ऐसे कैसे सम्भव हुआ लेकिन प्रकृति की यही खूबसूरती है । कुछ ऐसा ही पिछले सप्ताह उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में सामने आया जब वहां के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया जिसके 4 हाथ और 4 पैर हैं । जहां सामान्य बच्चों के 2 हाथ और 2 पैर होते हैं और उसी आधार पर उनकी शारीरिक सरंचना होती है वहीं हरदोई जिले का यह मामला काफी अलग और अजीब है ।
2 जुलाई की रात को हरदोई जिले के शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र( सीएचसी) में जन्मे इस बच्चे का शरीर सामान्य बच्चों से पूरी तरह से अलग है । 4 हाथ और 4 पैरों वाले इस बच्चे के जन्म लेते ही बच्चे की फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है । जहां कुछ लोग बच्चे को भगवान के अवतार के रूप में देख रहे हैं तो कुछ इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं ।
इस पोस्ट में
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहबाद क्षेत्र के मंगलीपुर गांव की एक महिला करीना को 2 जुलाई की रात जब प्रसव पीड़ा( लेबर पेन) शुरु हुआ तो उसे परिवारीजन समीप के शाहबाद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर(सीएचसी) ले गए जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया । यह बच्चा सामान्य बच्चों से पूरी तरह से अलग है जिसके 2 हाथ और 2 पैरों की जगह 4 Hand 4 Legs Baby हैं । हालांकि जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं । बच्चे का वजन जन्म के समय 3 किलो बताया जा रहा है ।
हरदोई के शाहबाद सीएचसी में जन्मे इस अद्भुत बच्चे की जानकारी जब आसपास लोगों को हुई तो लोग बच्चे को देखने आने लगे । देखते ही देखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी । जहां कुछ लोग इस अद्भुत बच्चे को भगवान का रूप मान रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे भगवान का अवतार कह रहे हैं । जैसे जैसे लोगों को बच्चे के बारे में जानकारी हुई तो लोग इस बच्चे की फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे । शाहबाद क्षेत्र में पैदा हुए इस बच्चे की फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी । कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार भी कह रहे हैं ।
वहीं शाहबाद सीएचसी और जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने 4 Hand 4 Legs Baby के साथ जन्मे बच्चे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जुड़वां बच्चों का मामला है । डॉक्टरों ने कहा कि इस मामले में जुड़वां बच्चों में से दूसरे बच्चे का शरीर पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया इस वजह से इस बच्चे के अलग से 2 हाथ और 2 पैर हो गए हैं । उन्होंने कहा कि दूसरा बच्चा पूरी तरह से डेवलप नहीं हो पाया है ऐसे में दूसरे बच्चे का धड़ इस बच्चे के पेट से जुड़ गया है । बता दें कि बच्चे को इलाज के लिए हरदोई और उसके बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है ।
अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है
हरदोई के शाहबाद सीएचसी में जन्मे इस बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल और उसके बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है । चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश बाबू ने इस बच्चे के बारे में कहा कि यह जुड़वां बच्चों का मामला है । उन्होंने कहा कि बच्चे के पेट के ऊपर दूसरे बच्चे का धड़ जुड़ा हुआ लग रहा है हालांकि यह धड़ पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया है । बता दें कि इस बच्चे की फ़ोटो तेजी से वायरल हो रही है ।