Bihar: पिता ने कर्ज लेकर पढ़ाया, बेटा Online काम कर बन गया ‘करोड़पति’…

Published by

Bihar: अक्सर छोटे शहरों या फिर गांव से आने वाले बच्चे बड़े सपने देखने की हिम्मत नहीं कर पाते। कामयाबी की ऊंचाइयों को देखते ही उन्हें ऐसा लगता है जैसे वह चांद से भी दूर हो। लेकिन ऐसे बच्चों को तो विकास कुमार से सीखना चाहिए। जिन्होंने न केवल बड़े सपने देखे बल्कि उन्हें आज पूरा भी कर रहे हैं।

Bihar

विकास छोटे से गांव के रहने वाले हैं


बता दें कि बिहार के छपरा जिले के बनसोही गांव के रहने वाले विकास कुमार ने यह दावा किया है कि वह ब्लॉगिंग से करोड़पति बन गए हैं। विकास कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि उन्होंने एक ब्लॉगिंग वेबसाइट तैयार की और फिर उसे बेचकर उन्होंने डेढ़ करोड़ से अधिक रुपए प्राप्त किए।

25 वर्ष से पहले बने करोड़पति

Bihar



दरअसल यूट्यूब पर सतीश कुशवाहा के साथ अपनी लाइफ स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने यह कहा कि 25 वर्ष की उम्र से पहले ही करोड़पति बन गए थे। वह अभी भी ब्लॉक पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा भी एप डेवलपमेंट पर भी काम कर रहे हैं। उनका यह कहना है कि बीटेक करने के बाद उन्होंने आज तक कोई नौकरी नहीं की तथा आगे नौकरी का भी उनका कोई इरादा नहीं है।



डिजिटल मार्केटिंग में भी अपना हाथ आजमाने वाले विकास ने यह है बताया कि उनकी परिवार की स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी। लेकिन उन्होंने ब्लॉगिंग कर कमाई की। उन्होंने ब्लॉगिंग के दाम पर गांव में आलीशान घर बनवाया है।



आपको बता दें कि पैसे कमाने की शुरुआत उन्होंने बीटेक थर्ड सेमेस्टर से ही शुरू कर दी थी। इसी दौरान वह आर्टिकल राइटिंग कर अपना खर्च निकाल लेते थे। विकास ने यह भी बताया कि शुरुआती पढ़ाई उनके पिता ने कर्ज लेकर कराई थी तथा आगे की पढ़ाई उन्होंने एजुकेशन लोन लिया।

सफर ऐसे शुरू हुआ था



घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह बीटेक करते हुए यह सोचते थे कि जल्द से जल्द पैसे कमाए जाएं। विकास ने यह माना कि शुरुआत में वह ऑनलाइन इनकम पर भरोसा नहीं करते थे। लेकिन जब उनके कॉलेज ड्रॉपआउट दोस्तों ने कॉलेज छोड़ने के 2 महीने बाद से ही गूगल एडसेंस से कमाए 4000 डॉलर का स्क्रीनशॉट फेसबुक पर शेयर किया तो विकास को भी इससे काफी प्रेरणा मिली।

Udaipur हत्या कांड का NIA और SIT करेगी जांच, हत्यारों के तार आतंकी संगठन से जुड़े, भारी तनाव

Bihar

2014 में विकास ने ब्लॉगिंग शुरू की थी



विकास ने 2014 में ब्लॉगिंग शुरू की थी। उन्हें जब शुरुआत में पैसों की जरूरत थी। तभी उन्होंने इवेंट में ब्लॉगिंग की शुरुआत की। विकास ने बताया कि जब उन्होंने इवेंट ब्लॉगिंग शुरू की तब उतना कंपटीशन नहीं था। लेकिन अब कंपटीशन काफी बढ़ गया है। इसके बाद से उन्होंने Micro Niche Blog की शुरुआत की। यहां से उनकी अच्छी कमाई होने लगी थी तथा उन्होंने फैसला कर लिया कि वह अब नौकरी नहीं करेंगे। विकास यह बताते हैं कि उन्होंने दिसंबर 2019 में अपना ब्लॉग एक करोड़ 64 लाख में बेच दिया।








Recent Posts