Bella Hadid: America Supermodel & Actress बेला हदीद इन दिनों काफी चर्चा में है। एक इंटरव्यू में यह बताया है कि फिलिस्तीन को सपोर्ट के कारण से उन्हें बहुत सारे दोस्त और नौकरियों को खोना पड़ा है। आपको बता दें कि बेला, डच सुपरमॉडल योलान्दा हदीद और फिलिस्तीन के लिए स्टेट डेवलपर मोहम्मद हदीद की बेटी हैं। हालांकि बेला हदीद 16 वर्ष की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही हैं। उन्हें वर्ष 2014 में IMG Models ने साइन कर लिया था। वर्ष 2016 में उन्हें Model.com के लिए Model of the Year चुन लिया था।
इस पोस्ट में
दरअसल बेला हदीद मॉडलिंग की दुनिया में बहुत ही फेमस फेस है। जुलाई 2022 में कॉस्मेटिक सर्जन जूलियन डी सिल्वा ने एक स्टडी में बेला हदीद को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला भी बताया था। सिल्वा ने गोल्ड रेश्यो थ्योरी के जरिए खूबसूरत महिलाओं की एक लिस्ट तैयार की थी और इसमें से उन्होंने बेला हदीद को टॉप पर रखा था।
इजरायल और फिलिस्तीनी विवाद पर दिए अपने बयान के कारण से बेला काफी चर्चा में रहती हैं। ये बात वर्ष 2020 की है। मिडिल ईस्ट में इजरायल एवं फिलिस्तीन के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी थी। इसी दौरान बेला ने अपनी बहन गीगी एवं पॉप स्टार दुआ लीपा के साथ फिलिस्तीन का सपोर्ट किया था। इसी कारण से यह तीनों लोग निशाने पर आ गए थे।
The Rep पॉडकास्ट में नूर टैगौरी को दिए हालिया Interview में बेला ने यह बताया कि फिलीस्तीन को सपोर्ट करने के कारण से उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 25 वर्ष की बेला ने यह कहा कि अगर उन्होंने 20 वर्ष की उम्र में ही खुले तौर पर फिलिस्तान का सपोर्ट करना शुरू किया होता तो उन्हें वो पहचान एवं वो इज्जत नहीं मिलती जो अभी उनके पास है।
हालांकि फिलिस्तीन सपोर्ट करने के कारण से हुए बदलाव के बारे में बेला हदीद ने कहा कि बहुत सारी कंपनियों ने मेरे साथ काम करना बंद कर दिया। कई दोस्तों ने मुझसे रिश्ता तोड़ लिया। यहां तक कि वैसे भी दोस्त जिनके साथ में बीते 7 सालों से शुक्रवार की रात को उनके घर पर जाकर डिनर किया करती थी। अब वह लोग मुझे अपने घर में भी नहीं घुसने देते हैं।
10वीं में पढ़ने वाली बिहार के गांव की इस लड़की की शायरी भारत से लेकर विदेशों तक वायरल होती है
किसी समय भारत पर करता था राज.. अब खुद है बदहाल, 300 सालों में सबसे बड़ा झटका!
बता दें कि बेला हदीद ने न्यूयॉर्क टाइम्स में उनको लेकर छपे एक विज्ञापन पर खुलकर बात की। विज्ञापन में बेला, गिगि और दुआ यहूदी लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया था। हालांकि अब इसके जवाब में बेला ने यह कहा कि पेपर ने अपनी आत्मा को बेच दिया था।
गौरतलब है कि बेला हदीद ने इजरायल के इस ट्वीट का भी जवाब दिया। जिसमें उनपर यहूदियों को समुद्र में फेंक देने की वकालत करने का आरोप लगाया गया था।
बेला हदीद ने बताया कि यह दिलचस्प बात है कि जब भी मैं फिलिस्तीन के बारे में बात करती हूं। तो मुझ पर एक ऐसा टैग लगा दिया जाता है जो मैं हूं ही नहीं। लेकिन जब मैं दुनिया के किसी और कोने में होने वाली ऐसी घटनाओं के बारे में बात करती हूं तो मुझे सम्मान से देखा जाता है। अंतर क्या है??
हालांकि बेला हदीद ने यह साफ कर दिया कि वह फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की चिंता लगी रहती है कि मैं हमेशा सही चीजें ही बोलूं और हमेशा वो नहीं हो सकता जो सब मैं चाहती हूं। बेला हदीद ने यह भी कहा कि मुझे इस बात का भी एहसास है कि मैंने काफी पढ़ाई की है। अपने करियर को मैं अच्छी तरह से जानती हूं मैं अपने इतिहास को जानती हूं और यह मेरे लिए काफी है।