Categories: न्यूज़

Bank Privatisation: ये 2 सरकारी बैंक जल्द होने जा रहे प्राइवेट, तुरंत चेक करें आपका भी है क्या खाता?


ये 2 सरकारी बैंक बहुत जल्द होने वाले है प्राइवेट


Bank Privatisation: सरकार की तरफ से 2 बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का काम चल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र के दो बड़े बैंकों (PSB) के निजीकरण पर तेजी से काम जारी है और आने वाले महीनों में सरकार इस संबंध में उचित कदम भी उठा सकती है। सूत्रों से इस जानकारी का पता चला है। आपको वित्त वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में सरकार ने साल के दौरान ही दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की मंशा जताने के साथ ही साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के रणनीतिक विनिवेश की नीति को मंजूरी दी थी।

BPCL का विनिवेश भी प्रक्रिया में

Bank Privatisation


Bank Privatisation, सूत्रों के हवाले से, सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के लिए प्रतिबद्ध है और इस इस दिशा में तेजी से काम जारी है। इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का विनिवेश भी प्रक्रिया में है और इसके लिए नयी बोलियां भी आमंत्रित करवाई जाएंगी।

BPCL की प्रक्रिया, बोली वापस लेने की वजह से रद्द हुई

Bank Privatisation


आपको जानकारी के लिए बता दें इसके लिए सिर्फ एक ही बोली लगाने वाला बचा था, जिसके कारण सरकार को बिक्री की बोली को रद्द करना पड़ा था। सरकार ने बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना भी बनाई थी और मार्च, 2020 में बोलीदाताओं से रुचि पत्र भी मांगे थे। इसके लिए नवंबर, 2020 तक कम से कम तीन बोलियां भी आई, लेकिन अन्यों के बोली वापस लेने के बाद केवल एक ही बोलीदाता बच गया था।


ये 2 बैंकों का निजीकरण हो सकता है

Bank Privatisation


कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) की रणनीतिक बिक्री को लेकर सूत्रों ने बताया कि कुछ खास मुद्दे हैं और उनके समाधान के बाद विनिवेश की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, सार्वजानिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) का निजीकरण किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

सड़क पर हिरोपंती दिखाने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक, थार में बैठकर दिखा रहा था हॉकी, देखें VIDEO

केंद्रीय मंत्रिमंडल लगाएगा मुहर


विनिवेश की प्रक्रिया के तहत, कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में, सचिवों का मुख्य समूह वैकल्पिक तंत्र(एएम) को इसकी मंजूरी के लिए, अपनी सिफारिश जल्द भेजेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाला केंद्रीय मंत्रिमंडल इस पर अंतिम मुहर लगाएगा।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts