Bank Robbery: मुंबई से सटे डोंबिवली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप रिएक्ट करने से खुद को बिल्कुल रोक नहीं पाएंगे. दरअसल एक बैंक मैनेजर ने कुछ दिनों पहले ‘मनी हाईस्ट’ वेब सीरीज देख ली और फिर अपने ही ब्रांच में चोरी को अंजाम दे दिया.
इस पोस्ट में
दुनियाभर में काफी मशहूर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘मनी हाईस्ट’ को देखकर के एक बैंक के कैश मैनेजर ने अपने ही बैंक की तिजोरी में हाथ साफ कर डाला. मैनेजर ने बैंक की तिजोरी से करीब 34 करोड़ रुपये की रॉबरी कर ली. कुछ महीने पहले डोंबिवली के MIDC इलाके में स्थित ICICI बैंक के तिजोरी से कुल 34 करोड़ रुपये की रॉबरी का मामला सामने आया था. अब जाकर पुलिस इस मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफल भी हो गई है.
ICICI Bank डोंबिवली के MIDC के रिहायशी इलाके में स्थित है. यहां पर आरोपी अल्ताफ शेख इस बैंक में कैश कस्टोडियन मैनेजर के पद पर कार्यरत था. उसने जल्दी अमीर बनने के लिए बैंक की तिजोरी को लूटने की योजना 1 साल पहले ही बनाई और जिसके लिए उसने ‘मनी हाईस्ट’ वेब सीरीज भी देखी. वेब सीरीज को देखने के बाद उसने एक मास्टर प्लान बनाया और बैंक की तिजोरी से पैसे कैसे लूटे जाए हैं इसका भी पूरा प्लान तैयार कर लिया. वह कैश कस्टोडियन का मैनेजर था, इसलिए उसको बैंक के विषय में सब कुछ पता था.
गांव के बच्चों के आगे शहर के बच्चे फेल हैं, खूब मस्ती हुई बच्चों के साथ, मेरा गांव Ep-08
World Bank ने घटाकर 6.5 फीसदी किया भारत की वृद्धि दर का अनुमान, ये हैं बड़े कारण
उसने एक दिन बैंक के तिजोरी कक्ष के बगल में AC की मरम्मत का काम करते हुए देखा और वह यहां से योजना भी बनाने लगा. पहले तो उसने सुरक्षा व्यवस्था में सभी खामियों का बखूबी अध्ययन किया और फिर रॉबरी के लिए आवश्यक सामग्री और चीज़े भी एकत्र की. उसने 9 जुलाई को ही छुट्टी के दिन बैंक के अलार्म को भी बिगाड़ दिया, और फिर सभी कैमरों की हार्ड डिस्क को निकाल कर तिजोरी से 34 करोड़ रुपये भी लूट लिए. उसने पैसे AC डक्ट की छेद के द्वारा बैंक इमारत के पीछे बंधे हुए एक तिरपाल पर फेंक दिया.
इसके बाद बैंक के सभी वरिष्ठों को बैंक का CCTV डीवीआर गायब होने की सूचना दे देने के बाद तिजोरी के पैसों की जांच करने के लिए एक टीम को बैंक में बुलाया. एक तरफ जहां पर जांच चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ उसने अपने 3 दोस्तों अहमद खान, कुरैशी और अनुज गिरी को बुलाकर के 34 करोड़ में से करीब 12 करोड़ उन्हें भी सौंप दिए. उसने इसके बाद पुलिस थाने में भी चोरी का मामला दर्ज कराया.
Bank Robbery, पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू की और विभिन्न प्रकार से अपनी जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से करीब 5 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त कर ली. तीनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर लगभग ढाई महीने की जांच के बाद बैंक के कैश कस्टोडियन मैनेजर अल्ताफ शेख को अब पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस ने अब तक सिर्फ 9 करोड़ रुपये ही जब्त किए हैं. ठाणे और नवी मुंबई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शेख के साथ ही उसकी बहन नीलोफर और 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी आगे की जांच शुरू कर दी है.