Banda के सरकारी अस्पताल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नर्स ने प्रसूता को 11000 रुपए देकर नवजात बच्चे को बेच दिया। माता-पिता का आरोप है कि हमने अपने बच्चों को इलाज के लिए नर्स को दिया था, लेकिन नर्स ने बच्चे पर हक जमा कर अपने पास ही रख लिया। नर्स ने उनसे कहा कि तुम्हारे पास पहले से ही 4 हैं, अब तुम इतने बच्चों का क्या करोगे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे को कानपुर से बरामद कर लिया है। आरोपी नर्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह चौका देने वाला मामला Banda जिले के गिरवां थाना के बरसड़ा बुजुर्ग का है। यहां गांव के रहने वाले दद्दू ने बताया,
“मैंने अपनी पत्नी गोमती को 30 सितंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ में भर्ती किया था और 2 अक्टूबर को बेटे का जन्म हुआ था। पहले से ही मेरे 3 बच्चे हैं।
तभी अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स पुष्पा सचान ने कहा,
” अब तो पांच बच्चे हो गए हैं। मजदूरी और मेहनत करके अपना गुजारा करते हो। तुम्हारे पास तो जमीन भी नहीं है और फिर इतने बच्चे पालकर क्या करोगे?” और कहने लगी कि हम तुम्हारा बच्चा किसी को दिलवा देते हैं और वह नवजात को अपने साथ अपने घर ले गई।
नर्स ने अपने घर से कॉल कर कह दिया कि,” तुम्हारा बच्चा बीमार है और इसे मशीन में रखने की जरूरत है।
इस पोस्ट में
उस बाद हमें 11000 रुपये थमा दिए और कहा कि 3 दिन बाद वापस आना और तब तक अपनी पत्नी को अच्छा खाना खिलाते रहना ताकि उसकी तबीयत में कुछ फर्क आए।
लेकिन जब हम नर्स के यहां पहुंचे तो वहां पर हमारा बच्चा था ही नहीं। हमने फौरन ही पुलिस को इस बारे में इत्तिला दी थी और पुलिस ने बच्चे को कानपुर से बरामद किया है। नर्स जिसका नाम पुष्पा सचान है उसने ही बच्चे को कानपुर भेज दिया था।
बच्चे के दद्दू के ने कहा, ‘
‘8 अक्टूबर को जब बच्चे ने बुखार को बुखार हुआ तो हम दोनों फिर उसे महुआ सीएचसी ले गए। वहां नर्स पुष्पा सचान ने ही बच्चे को देखा और कहा कि उसे तेज बुखार है, बच्चे को फौरन ही भर्ती करना होगा। हमने भी बच्चे को अस्पताल में रखने के लिए हामी भर दी। थोड़ी देर बाद नर्स ने हमसे पूछा कि तुम्हारे कितने बच्चे हैं। हमने उन्हें बताया कि चार बच्चे हैं, यह पांचवां है।”
यह सुनकर नर्स ने कहा कि तुम इतने बच्चों का पालन-पोषण कैसे करोगे, तुम्हारे पास न तो जमीन है और न ही पैसा। किसी को अपना बच्चा गोद लेने दो। उस बाद मैं और मेरी पत्नी बच्चे को लेकर उनके घर पहुंचे और कहा कि बच्चे को आईसीयू में रखना होगा। नर्स ने मेरी पत्नी को 11000 रुपये दिए और कहा कि मैं इसका ख्याल रखूंगी और 3 दिन बाद वापस आना।
नहीं होगी ‘Mulayam Singh Yadav’ की तेरहवीं, निभाई जाएगी सैफई की परंपरा, जानिए वजह
ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की
दद्दू ने बताया कि नर्स ने मुझे अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि अगर मुझे बच्चा याद आया तो मुझे वीडियो कॉल करना, मैं तुम्हें बच्चा दिखाऊंगी। उस बाद नर्स पुष्पा ने हम दोनों को घर भेज दिया और बच्चे को अपने पास रख लिया।”
दद्दू कहते हैं,
”3 दिन बाद 11 तारीख को जब हमने पड़ोसी के फोन से नर्स पुष्पा को फोन किया तो उसने कहा कि थोड़ी देर बाद बच्चे को वीडियो कॉल पर दिखाऊंगी। करीब 2 घंटे बाद हमने फिर फोन किया तो नर्स ने फोन किया। उस बाद नंबर ब्लॉक कर दिया। तभी हमें शक हुआ तो हम उसके घर गए लेकिन उसने बच्चा नहीं दिखाया। उस बाद हम थाने गिरवां पहुंचे और पुलिस को पूरा मामला बताया। “
Banda पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को थाना गिरवां की पुलिस ने नर्स को पकड़ लिया और उससे पूछताछ के बाद बच्चे को कानपुर से बरामद किया। पता चला कि आरोपी नर्स पुष्पा सचान ने बच्चे को कानपुर में एक लाख रुपये में किसी को बेच दिया था। गुरुवार सुबह मेडिकल जांच के बाद बच्चे को माता-पिता को सौंप दिया गया। नर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Banda एसएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने कहा, “एक महिला ने गिरवा थाने में अपने बच्चे के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस ने बच्चे को कानपुर से बरामद कर लिया है। बच्चे को मेडिकल परीक्षण के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया है।” नर्स से पूछताछ की जा रही है। इसके पीछे बच्चे को बेचने का मामला सामने आ रहा है।