Baba Vanga Predictions 2023
Baba Vanga Predictions 2023: वर्ष 2023 को लेकर बाबा वेंगा ने एक भविष्यवाणी की थी जिससे दुनिया के लोगों की चिंता बढ़ गई है बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी में कहा था कि साल 2023 में पृथ्वी अपनी कक्षा ( ORBIT) बदल लेगी।
इस पोस्ट में
बुल्गारिया में जन्मीं बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सही साबित हो चुकी हैं और उनकी अदभुद भविष्यवाणियों की चर्चा अक्सर होती रहती है। बाबा वेंगा ने आज से 111 वर्ष पहले ही ये भविष्यवाणियों कर दी थी, जिसको लेकर दुनियाभर में डर और आतंक का माहौल है।बता दें कि बाबा वेंगा ने वर्ष 2022 के लिए कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से अब तक 2 सत्य साबित हो चुकी हैं, जिसके बाद अब साल 2023 की भविष्यवाणियों की चर्चा हो रही है
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, वर्ष 2023 में पृथ्वी की ऑर्बिट बदल जाएगी, जिसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा वर्ष 2028 में एस्ट्रोनॉट शुक्र ग्रह की यात्रा करेंगे. बाबा वेंगा के भविष्यवाणी के पूर्वानुमान के मुताबिक, साल 2046 में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की मदद के द्वारा लोग 100 से ज्यादा वर्ष तक जिंदा रह पाएंगे।
Science and Fun के Ashu Ghai Sir को क्यूँ लोग कहते हैं छोटी गोल्ड वाला
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का हुआ निधन, पूरे ब्रिटेन में शोक की लहर, सभी खेल इवेंट्स स्थगित
एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि साल 2022 में दुनियाभर के तापमान में गिरावट आएगी और इस वजह से टिड्डियों का प्रकोप काफी बढ़ जाएगा, जो भारत पर भी हमला करेगा. इस वजह से फसलों को काफी नुकसान होगा और अकाल की स्थिति भी आ सकती है। इसके अलावा भारत में भीषण भुखमरी की स्थिति आ सकती है।
बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए कुल 6 भविष्यवाणी की थी, जिनमें से अब तक 2 सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने ऑस्ट्रेलिया के साथ कुछ एशियाई देशों में भयंकर बाढ़ को लेकर भविष्यवाणी की थी जो की सच साबित हुई। वही पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से एक हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई शहरों में पानी के अकाल की भविष्यवाणी की थी और पुर्तगाल में पानी की कमी है, जबकि इटली में भी सूखा देखने को मिल रहा है.
व्यंग बाबा ने वर्ष 2022 में साइबेरिया से एक नया घातक वायरस पैदा होने की भी भविष्यवाणी की थी इसके साथ ही एलियन का हमला वीडियो का आक्रमण और वर्चुअल रियट रियलिटी में भी वृद्धि की भविष्यवाणी उन्होंने की थी।