अगर आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ ख्वाबों के सैर पर जाना चाहें, तो आप कहां पर जाना चाहेंगे?
दूर-दूर तक फैला नीला समंदर, चमकीली रेत, शानदार मौसम या उछलते कूदते कंगारुओं के बीच जंगल की सैर या फिर दुनिया की सातवे प्राकृतिक अजूबों में शामिल ग्रेट बैरियर रीफ की रंग बिरंगी रोमांचक पानी की दुनिया में या फिर समुंद्र के किनारे बने बेहतरीन ओपेरा हाउस में एक शो देखना….. और अगर मैं कहूं कि आपके ख्वाब की कोई एक बात नहीं है बल्कि पूरा सपना ही सच होने वाला है।
जी हां चौंकिए मत! आपके सपनों से भी सुंदर है ऑस्ट्रेलिया। यहां पर वह भी मिलेगा जिसको आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।
इस पोस्ट में
ऑस्ट्रेलिया की बात हो तथा इसकी खूबसूरत शानदार बीच इसका जिक्र भी भला न हो ये कैसे हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के समुद्री हिस्से के नजारे बहुत ही आकर्षक व रोमांचक है। ऑस्ट्रेलिया में कई ऐसे दिलकश समुद्र तट भी हैं। जहां का साफ पानी और सुहावना मौसम आपको अपनी तरफ बेहद ही आकर्षित करेगा। ऑस्ट्रेलिया में टरकाइस से एक्स्मोथ बहुत ही खूबसूरत है। इसीलिए पश्चिमी आस्ट्रेलिया का यह समुंद्र तट सैलानियों के लिए बेहद ही लोकप्रिय हैं। केबल बीच एक और खूबसूरत तट है पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का। क्वींसलैंड का बहुत ही आकर्षक तट बुरले हेड्स बीच कोलन घटा बीच भी बहुत मशहूर है।
अगर आपको शांति व आराम पसंद है, और आप आस्ट्रेलिया आए हैं तो तस्मानिया जरूर जाएं। ये वो जगह है जहां पर आप शहरी भागदौड़ की जिंदगी से थोड़ा सा आराम पा सकते हैं। तस्मानिया व्यापक तौर पर वन्य जीवन व अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है।
सिडनी ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा व सबसे लोकप्रिय शहर है। तथा यहां पर कई दिलचस्प पर्यटन स्थल मौजूद है। यहां पर सबसे मशहूर है सिडनी का ओपेरा हाउस। यहां पर सैलानियों को बैकस्टेज व फ्रंट दोनों जगहों पर जाने की इजाजत है। इसके अलावा भी सिडनी में हर्बर हाईलाइट्स, डार्लिंग हार्बल पर द मरीन एक्वेरियम जेनोलन केव्स, हंटर वेली विंनरीज और भी कई पर्यटन स्थल यहां पर हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा रेतीला आईलैंड फ्रेसर आइलैंड है। इसे आप प्राकृति का छिपा हुआ खजाना भी कह सकते हैं। स्वर्ग की तरह दिखने वाला बहुत ही लोकप्रिय हॉलिडे डेस्टिनेशन है। यहां पर दुनिया भर के पर्यटक आते हैं। आपको यहां खतरे में पड़ी कुत्तों की प्रजाति डिंगो और आप ऑस्ट्रेलिया में ही पाई जाने वाली विभिन्न तरह की दुर्लभ मछलियां भी देख सकते हैं।