Categories: News

Aurangzeb Posters: औरंगजेब के पोस्टर लहराने के बाद अब व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर महाराष्ट्र में बढ़ा विवाद, सीएम शिंदे ने की शांति बनाए रखने की अपील

Published by
Aurangzeb Posters

Aurangzeb Posters: मुगल शासक औरंगजेब के व्हाट्सएप स्टेटस लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । महाराष्ट्र के अहमदनगर के बाद कोल्हापुर में औरंगजेब के व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है । दो नाबालिग युवकों के औरंगजेब के व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के बाद हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वाहन करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद मामला बढ़ गया ।

बुधवार को हिंदू संगठनों द्वारा कोल्हापुर बंद का आह्वाहन किए जाने के बाद कुछ युवकों ने दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की जिसके बाद प्रशासन गंभीर हो गया है और चप्पे चप्पे पर भारी फोर्स तैनात की गई है । राज्य में दो समुदायों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।

हिंदू संगठनों के कोल्हापुर बंद बुलाने के बाद भड़की हिंसा

Aurangzeb Posters

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बवाल तब बढ़ा जब दो नाबालिक युवकों के औरंगजेब पर लगाए व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हो गए । स्टेटस वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और बुधवार को कोल्हापुर बंद का आयोजन किया । आयोजन के दौरान संगठन के कुछ सदस्यों ने तोड़फोड़,मारपीट भी की जिसके बाद माहौल खराब हो गया । बंद के दौरान नारेबाजी करते हुए कुछ युवकों ने पत्थरबाजी की । हालात खराब होते देख पुलिस ने युवकों को लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया । बता दें कि हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता बुधवार सुबह करीब 10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर जमा होकर नारेबाजी कर रहे थे।

प्रदर्शन कर रहे युवकों की मांग थी कि औरंगजेब के स्टेटस लगाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। इसी बीच कुछ युवक दुकानों में तोड़फोड़ करने लगे जिससे स्थिति अराजक हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज करके और आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर बितर किया । बता दें कि इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक भी करीब से नजर जमाए हुए हैं ।

Aurangzeb Posters

ऐसे शुरू हुआ बवाल

Aurangzeb Posters

महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर विवाद अक्सर सामने आता रहता है । रविवार सुबह अहमदनगर में एक जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने संगीत एवम नारों के बीच औरंगजेब के पोस्टर हाथ में लेकर लहराए थे । जुलूस के वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था जिसके बाद 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था । ये जुलूस अहमदनगर के फकीरवाड़ा इलाके में रविवार सुबह 9 बजे निकाला गया था। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पोस्टर लहराने वाले चारों युवकों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, उकसाने, जानबूझकर धार्मिक विद्वेष फैलाने एवम अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था ।

Aurangzeb Posters

राज्य में औरंगजेब की तारीफ बर्दाश्त नहीं की जायेगी– डिप्टी सीएम

बालासोर ट्रेन हादसे का चश्मदीद मिल गया, बता रहे है कैसे-कैसे क्या-क्या हुआ था

टीपू सुल्तान के बारे में कुछ अनसुनी बाते, इतिहास पन्नों में इनके नाम पर भले ही बवाल चला आ रहा है लेकिन इनका नाम मिटा पाना असंभव है

17 वीं शताब्दी के मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने और उसके स्टेटस लगाने के राज्य में मामले बढ़ते जा रहे हैं । वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एवम गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान जारी कर कहा कि राज्य में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा । डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और उन्होंने गृह विभाग को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की ।

वहीं राज्य में बढ़ते धार्मिक विवाद को लेकर विपक्षी नेताओं ने शिंदे सरकार पर हमला बोला है । एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार की नाकामी है । उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है जिससे इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं । एनसीपी नेता ने कहा कि राज्य में इस तरह का माहौल रहेगा तो कोई भी निवेशक,उद्योगपति यहां आने से डरेगा।

सीएम शिंदे ने कहा– दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होगी

Aurangzeb Posters

राज्य में बढ़ते औरंगजेब विवाद को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कानून हाथ में नहीं लेने की सलाह दी है । सीएम ने कहा कि मामले में उनकी नजर है और उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की । सीएम शिंदे ने कहा कि मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं और स्थिति पर नजर रखे हुए हूं। उन्होंने सभी से राज्य में शांति और आनंद बनाए रखने की अपील की है ।

Aurangzeb Posters

Recent Posts