Categories: News

atf price: महंगी हो सकती है हवाई यात्रा, इस साल जहाज ईंधन का दाम पांचवीं बार बढ़ा

Published by
महंगी हो सकती है हवाई यात्रा

atf price: इंटरनेशनल लेवल पर तेल की कीमतें अपनी 7 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के साथ मंगलवार को जेट फ्यूल की कीमतों में देशभर में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ये अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गई है। जबकि ग्लोबल तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि होने के बाद से इस साल हवाई इंजन या फिर एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में यह पांचवीं बढ़ोतरी है। लेकिन पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें लगातार 116 में दिन अपरिवर्तित रही।

कीमतें कितनी बढ़ी?

मंगलवार को सरकारी फ्यूल रिटेलर्स ने या बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में atf price 3,010.87 रुपए या फिर 3.22 प्रतिशत से बढ़कर 93,530.87 रुपए प्रतिकिलो लीटर हो गई है। जेट फ्यूल जो कि एक एयरलाइंस के ऑपरेशन का करब 40 प्रतिशत है। इस साल एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। के पहले बीते समय में अगस्त 2008 में 71,028.26 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया था। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 147 यूएसडी प्रति बैलर को छू गई थी। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल $100 प्रति बैरल ये ऊपर कारोबार कर रहा था।

पांच बार इस साल बढ़े दाम

साल 2022 की शुरुआत से हर पखवाड़े atf price में इजाफा हुआ है। 1 जनवरी से शुरू होने वाली पांच बढ़ोतरी में एटीएफ की कीमतों में 19,508.25 रुपए प्रति किलोलीटर या फिर 26.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि तेल की अंतरराष्ट्रीय दरों में मजबूती आने के बाद भी एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

आपको बता दें कि atf price पिछली बार नवंबर 2021 के बीच में 6,812.25 रुपए प्रति किलोलीटर या फिर 8.4 प्रतिशत की कटौती की गई थी। हालाकी जेट फ्यूल की कीमतों को पिछले पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बेंच मार्क के औसत मूल्य के आधार पर प्रत्येक महीने की पहली तथा 16 तारीख का संशोधन किया जाता है।

UPTET पास कर चुके हैं और भर्ती नहीं हुई अभी तक तो ये वीडियो देखिए

 प्रकृति के लिए मसीहा बनी नीता पटेल..असंभव को किया संभव

नहीं बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमतें

वहीं पर एटीएफ के विपरीत पिछले पखवाड़े में ही औसत मूल्य लेने के बाद से पेट्रोल तथा डीजल की दरों में हर रोज संशोधित किया जाता है। लेकिन ये कीमतें 4 नवंबर 2021 को पिछले संशोधन के बाद से ही अपरिवर्तित बनी हुई है। जबकि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्सरसाइज ड्यूटी में ₹5 प्रति लीटर डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती भी की थी। रसोई गैस LPG की कीमतें भी अक्टूबर से 900 रुपए प्रति सिलेंडर ही बनी हुई है।

atf price




Recent Posts