Categories: राजनीती

Arvind Kejriwal On MCD Election: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को घेरा कहा- एमसीडी चुनाव समय पर कराकर जीत कर दिखाओ, राजनीति छोड़ देंगे

Published by
Arvind Kejriwal On MCD Election

Arvind Kejriwal On MCD Election: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को खुला चैलेंज दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी को चैलेंज देते हुए यह कहा कि हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव टाइम पर करवाकर तथा जीत कर दिखा दो, हम राजनीति छोड़ देंगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है तथा यह दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से घबरा गए। हालांकि दिल्ली के एक छोटे से चुनाव से घबरा गए तुम, क्या हिम्मत है तुम्हारे अंदर, लानत है तुम्हारे ऊपर।

केजरीवाल ने भाजपा को लाल करते हुए कहा.



केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को ललकारते हुए यह कहा की दिल्ली नगर निगम के चुनाव टालना शहीदों का अपमान है। जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए ही कुर्बानियां दी थी। आज यह हार डर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं। कल यह राज्यों तथा देश के चुनाव टाल देंगे। भारतीय जनता पार्टी एमसीडी के चुनाव टाल रही है कि दिल्ली के तीनों निगम एक कर रहे हैं। क्या इस कारण से चुनाव टल सकते हैं?

कल यही गुजरात हार रहे होंगे तो क्या यह कह कर टाल सकते हैं कि गुजरात तथा महाराष्ट्र को एक कर रहे हैं?? क्या इसी प्रकार कोई बहाना बनाकर लोकसभा चुनाव टाले जा सकते हैं.?

Arvind Kejriwal On MCD Election

दिल्ली के सीएम मीडिया से बातचीत के दौरान बताया…


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज मीडिया से बात करते हुए यह कहा कि आज शहीदी दिवस है। भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु तीनों को आज फांसी पर लटकाया गया था। तीनों ने ही देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान की कुर्बानियां दी थी। देश आजाद हुआ है एक संविधान बना है, संविधान में जनता को पूरी ताकत दी गई है कि जनता अपनी सरकार चुनें तथा वह सरकार जनता के सपनों को पूरा करें। बीते कुछ दिनों से जो देखने को मिल रहा है वह एक प्रकार से शहीदों के बलिदानों का अपमान है। केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली में नगर निगम के चुनाव टलवा रही है।

बीजेपी ने पहले चुनाव डलवाया फिर अमेंडमेंट ला रहे हैं.


इसके साथ ही साथ केजरीवाल ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का सफाया होने वाला था तथा अपनी हार से बचने के लिए उन लोगों ने पहले तो स्टेट इलेक्शन कमीशन पर दबाव डालकर चुनाव को टलवाया तथा अब अमेंडमेंट ला रहे हैं। जिसके जरिए ही चुनाव को करने के लिए टाला जा रहा है। यह बहुत दुखदाई है। इस देश के अंदर चुनाव नहीं हुए तो जनतंत्र कैसे बचेगा। जनता की आवाज कैसे बचेगी। सबसे अधिक दुख आज के दिन भगत सिंह की आत्मा को होगा। जिन्होंने देश को फांसी पर चढ़कर आजाद कराया था।

इतनी तेज धूप में आखिर क्यों इतने दिनों से रोड के बीच बने गढ़े में सो रहा ये आदमी

जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

केजरीवाल ने बातचीत के दौरान कहा…

Arvind Kejriwal On MCD Election केजरीवाल ने बातचीत के दौरान यह कहा कि इस दिन के लिए थोड़ी न आजाद कराया था कि सरकार आएगी तथा चुनाव ही खत्म कर देगी। इस देश के अंदर जनता को बेसिक अधिकार है सरकार को चुनने का। चूंकि शहीदों की शहादत के साथ खिलवाड़ मत करिए न संविधान के साथ खिलवाड़ मत करिए। आज यह कह रहे हैं कि हम तीनों नगर निगम को एक करना है। इसलिए भी हम चुनाव को टाल रहे हैं। क्या इसके आधार पर चुनाव टाले जा सकते हैं।

मेरी पीएम से हाथ जोड़कर यह अपील है कि कल भाजपा या फिर आम आदमी पार्टी रहेगी या नहीं रहेगी, मोदी जी या फिर केजरीवाल रहेंगे या फिर नहीं रहेंगे लेकिन यह देश बचना चाहिए। एक छोटे से चुनाव को जीतने के लिए आप इस देश की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ये बिल्कुल मंजूर नहीं है।

Arvind Kejriwal On MCD Election


Recent Posts