Arvind Kejriwal: The Kashmir Files सीएम केजरीवाल अपने स्टैंड पर रहे कायम कहा- एक भी कश्मीरी पंडित परिवार घाटी में नहीं लौटा BJP के शासन में

Published by
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर कश्मीरी पंडितों के पलायन पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। शनिवार को उन्होंने यह सवाल किया कि पार्टी ने सत्ता में आने के बाद उनमें से कितने लोगों को घाटी में फिर से बसाया है। The Kashmir files को लेकर भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग शुरू होने के बीच में केजरीवाल ने एक बार फिर सुझाव दिया है कि इस फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड किया जाना चाहिए। इससे अभी तक हुई कमाई को कश्मीरी पंडितों के कल्याण पर खर्च किया जाना चाहिए।


Arvind Kejriwal दरअसल फिल्म पर अपनी टिप्पणी तथा भारतीय जनता पार्टी की आलोचना पर एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने संस्थाओं से कहा कि पिछले 25 वर्षों में कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद से पिछले 8 वर्ष सहित 13 वर्ष में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकारे रही हैं। क्या इस अवधि में भी किसी कश्मीरी पंडित परिवार का पुनर्वास हुआ है। एक भी परिवार कश्मीर नहीं लौटा।

कश्मीरी पंडितों पर खर्च किया जाए फिल्म से कमाए पैसे को

Arvind Kejriwal ने यह भी कहा कि कश्मीरी पंडित अपने घरों को लौट सकें। इसके लिए भी ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि the Kashmir files ने करीब 200 करोड़ रुपए कमाए हैं तथा आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी फिल्म के माध्यम से किसी की त्रासदी पर पैसा कमा रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह एक अपराध है। इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। हम यह मांग करते हैं कि द कश्मीर फाइल्स इस फिल्म को यूट्यू पर अपलोड किया जाए। इससे कमाए गए पैसों को भी कश्मीरी पंडितों के कल्याण पर खर्च किया जाना चाहिए।


Arvind Kejriwal ने गुरुवार को विधानसभा में पहली बार यह सुझाव दिया था। हालांकि उन्होंने फिल्म को कर मुक्त बनाने के कदम की आलोचना भी की थी तथा फिल्म निर्माता को सुझाव दिया था कि वह इसे यूट्यूब पर डाल दें ताकि सभी लोग इसे देख सकें। उन्होंने फिल्म के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी नेताओं पर भी कटाक्ष किया था।

Arvind Kejriwal

भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया


Arvind Kejriwal भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल पर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जान गवाने वाले का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। हालांकि दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल तथा आम आदमी पार्टी के अन्य विधायकों के हंसते हुए दिखने वाली एक तस्वीर पोस्ट करते हुए भारतीय जनता पार्टी महासचिव बी एल संतोष ने यह ट्वीट किया था कि इसे कभी नहीं भूले।


बता दें कि संतोष ने ट्वीट में तीखी टिप्पणी करते हुए यह कहा था कि वह लोगों पर हंस रहे हैं। जिन्होंने आतंकवाद के वजह से जम्मू कश्मीर में अपनी जान गवाई, उन पर हंस रहे हैं। जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया, जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया, जो महिलाएं मारी गई, जो सुरक्षा बल मारे गए तथा जिन बच्चों को गोली मारी गई, बेशर्म अराजकतावादी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने ट्वीट किया



भारतीय जनता के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यह ट्वीट किया था कि हिंदुओं से नफरत करने वालों का चेहरा ऐसा ही दिखता है।

जब एक मुस्लिम लड़का सुनाने लगा गीता के श्लोक

कप्तान को लेकर रिंकी पोंटिंग ने भारत को दी ये सलाह, इस खिलाड़ी को कहा भारत का धाकड़ कप्तान

अरविंद केजरीवाल ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए कहा


आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसका जिक्र करते हुए यह कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने पार्क में फिल्म की फ्री स्क्रीनिंग की बात कही थी। लेकिन तुरंत ही विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट आ गया कि फ्री में स्क्रीनिंग बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। अगर फिल्म दिखानी है तो टिकट लेकर दिखाओ। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी की नेता दारू पर शोर नहीं करते क्योंकि कश्मीर भाई सा गई है। कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों रुपए भी कमा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी वालों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया है। आंखें खोलो और झूठे फिल्म का प्रमोशन करना तो बंद करो।

Recent Posts