Arpita Mukherjee: पिछले सप्ताह ईडी द्वारा की गई कार्यवाही में अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता स्थित डायमंड सिटी आवास से 50 करोड़ कैश मिला था । यही नहीं इसके अलावा कैश क्वीन का खिताब पा चुकीं अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से 5 किलो सोना भी बरामद हुआ था । भारी मात्रा में कैश जमाकर रखने वाली अर्पिता मुखर्जी के लक्जरी फ्लैट पर ईडी द्वारा की गई कार्यवाही के बाद मिले कैश और सोने- जेवरात से लोगों की आंखे फटी की फटी रह गईं थीं ।
लगभग पूरा का पूरा कमरा 2000 और 500 के नोटों से भरकर रखने वाली अर्पिता मुखर्जी के बारे में एक और बड़ा खुलासा हुआ है । जहां कैश क्वीन अर्पिता इतनी लक्जरी लाइफ जी रही थी वहीं उनकी मां एक पुराने टूटे फूटे घर मे रह रही हैं । इतना ही नहीं बीमार हालत में जर्जर पुश्तैनी मकान में रहने वाली अर्पिता की माँ के पास मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं ।
इस पोस्ट में
पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल अर्पिता मुखर्जी की मां 24 परगना जिले के बेलघोरिया इलाके में रहती हैं । जहां बेटी बेहद शानो शौकत से लक्जरी लाइफ जी रही थी वहीं मां की हालत किसी भी मध्यम-निम्न वर्गीय परिवार में रहने वाली किसी महिला जैसी है । जर्जर अवस्था मे खड़े 50 साल पुराने मकान में रह रही अर्पिता की मां मिनती मुखर्जी बुजुर्ग और बीमार हैं ।
अर्पिता ने उनकी देखभाल के लिए 2 हाउस हेल्प को नौकरी में रखा हुआ है जो उनकी मां की देखभाल करते हैं और खाना आदि बनाते हैं । यहां के रहने वाले लोग बताते हैं कि मां से मिलने अर्पिता कभी कभार गाड़ी से आती थी हालांकि वह ज्यादा दिनों तक रुकती नहीं थी।
वहीं कोलकाता से कुछ ही दूर पुश्तैनी मकान में रहने वाली अर्पिता की मां को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनकी बेटी के पास करीब 50 करोड़ कैश और किलो के भाव मे सोना-जेवरात कहाँ से आया । अर्पिता की मां से बेटी पर ईडी की कार्यवाही और भारी मात्रा में कैश जब्ती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया । यही नहीं उन्होंने घर मे आने जाने वाले किसी भी शख्स के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया ।
पवन सिंह ने Akshara Singh का तोड़ा दिल, जानिए कैसे लड़के से शादी करना चाहती हैं अक्षरा..?
13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं
ईडी द्वारा की गई कार्यवाही में नए नए खुलासे सामने आते रहे हैं । जहां 2 बार की छापेमारी में करीब 50 करोड़ का कैश बरामद हुआ था वहीं 5 किलो के सोने- जेवरात के गहने भी मिले थे। ईडी द्वारा जब जांच आगे बढ़ाई गई तो अर्पिता के 4 फ्लैट्स की भी जानकारी हुई । वहीं ईडी को जांच में ये भी पता चला कि अर्पिता के पास नोटों के अलावा महंगी गाड़ियों का भी जखीरा था । इसी विषय पर अर्पिता के ड्राइवर ने भी खुलासे किए हैं ।
उसने बताया है कि अर्पिता के पास कई गाड़ियां थीं जो अब लापता बताई जा रही हैं । उनके डायमंड सिटी काम्प्लेक्स में 4 गाड़ियां हैं । ये चार कारें मर्सिडीज बेंज, ऑडी A4, होंडा CRV और हौंडा सिटी हैं । इनमें से 2 कारें होंडा सिटी और ऑडी अर्पिता के नाम पर हैं ।
बता दें कि ईडी द्वारा पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग(WBSSC) और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा आयोग(WBBPE) घोटाले की जांच की जा रही थी जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की बात सामने आई थी । पश्चिम बंगाल के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के इस घोटाले में नाम सामने आए थे जिसके बाद से ईडी ने छापेमारी की । जहां अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट में 23 जुलाई को पहली छापेमारी हुई थी । बड़ी मात्रा में कैश और सोना बरामद होने के बाद पार्थ चटर्जी के अलावा अर्पिता मुखर्जी को हिरासत में ले लिया गया था ।