Army: उत्तराखंड के रुड़की में देहरादून-दिल्ली हाइवे पर आर्मी के जवानों और पुलिस के बीच बीच सड़क पर जमकर बहसबाजी हुई । मामला आर्मी के ट्रक के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की कार में टक्कर लगने से शुरू हुआ और देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गयी । पुलिस सब इंस्पेक्टर ने आर्मी के जवान से टक्कर मारने पर आर्मी जवानों को ले जा रहे ट्रक को बीच सड़क पर रुकवा दिया । यही नहीं सब इंस्पेक्टर और आर्मी के जवानों के बीच जमकर बहसबाजी हुई और हाथापाई तक की नौबत आ गयी । घटना 3 दिन पहले की बताई जा रही है ।
इस पोस्ट में
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि यहां के भगवानपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट रुड़की से भगवानपुर अपनी निजी कार से लौट रहे थे । जब वह रामनगर पहुंचे उसी वक्त पीछे से आ रहे सेना के जवानों को ले जा रहे ट्रक से सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट की कार की साइड में थोड़ा सा कट लग गया । सब इंस्पेक्टर ने वर्दी का रौब झाड़ते हुए सेना के ट्रक को बीच हाइवे पर रुकवा दिया और सेना के जवानों से बहसबाजी करने लगे । सेना के जवानों और पुलिस के बीच करीब 45 मिनट तक बहस और उसके बाद हंगामा होता रहा।
पुलिस सब इंस्पेक्टर की निजी गाड़ी में सेना के ट्रक से टक्कर लग जाने की छोटी सी घटना आर्मी जवान और पुलिस के बीच बहसबाजी से बड़ी घटना बन गयी । रामनगर में बीच हाइवे पर हुई पुलिस और आर्मी के बीच की इस घटना से थोड़ी ही देर में स्थानीय लोगों सहित तमाम लोग घटनास्थल पर आ जुटे । बढ़ती हुई भीड़ ने आर्मी के जवानों का पक्ष लिया और देखते ही देखते यह घटना पुलिस बनाम आर्मी की बजाय पुलिस और आम पब्लिक के बीच की हो गयी ।
भीड़ में मौजूद सैकड़ों लोग आर्मी के जवानों का पक्ष ले रहे थे । जैसा कि जाहिर है देश की सीमा पर ड्यूटी कर रहे सेना के जवानों के लिए आम पब्लिक में एक विशेष आदर भाव है और इसी की वजह से सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट अकेले पड़ गए और पब्लिक ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।
आर्मी के ट्रक को रोककर रखे पुलिस सब इंस्पेक्टर के सामने आम जनता सेना के जवानों के साथ खड़ी नजर आयी । जब एस आई अनिल सिंह बिष्ट आर्मी के जवान से बहसबाजी कर रहे थे तभी पब्लिक ने पुलिस की मौजूदगी में इंडियन आर्मी जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए । थोड़ी ही देर में हाइवे पर मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ ने एक सुर में सेना के जवानों के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए ।
बीच सड़क पर हो रही इस घटना का नजारा थोड़ी ही देर में देशभक्ति से सराबोर हो गया । भगवानपुर थाने के इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर भीड़ की तरफ से इस तरह के रिस्पांस आने पर चकित रह गए । इतना ही नहीं पब्लिक ने पुलिस और कानून की परवाह किये बिना आर्मी के ट्रक को पुलिस की गिरफ्त से निकलवा दिया ।
देखिये कैसे निकलता है, अंडे से चूज़ा, मुर्गी, बकरी, बत्तख, कड़कनाथ, मछली और क्या पाल रहे एक साथ
टीना डाबी से तलाक के बाद IAS Athar Aamir Khan इनसे करेंगे शादी, देखिए फोटोज
भगवानपुर थाने के इंचार्ज अनिल सिंह बिष्ट की गाड़ी में आर्मी के ट्रक से टक्कर लग जाने से छतिग्रस्त हुई कार के चलते एस आई सेना के जवानों पर कार्यवाही करना चाहते थे लेकिन भीड़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और सेना के जवानों के समर्थन में आगे आकर Army के ट्रक को पुलिस से छुड़वाकर निकलवा दिया । इस पर भगवानपुर थाने में तैनात एस आई अनिल सिंह बिष्ट ने कहा कि सेना के जवानों ने कानून का उल्लंघन किया है और उनके समर्थन में वहां मौजूद भीड़ ने भी कानून को अपने हाथ मे लेकर अराजकता दिखाई है ।
उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है । बताया जा रहा है कि अब पुलिस वहां मौजूद लोगों को वीडियो के माध्यम से चिन्हित कर रही है । बताया जा रहा है कि पुलिस अब उन युवकों के खिलाफ कार्यवाही करेगी जिन्होंने पुलिस से बहस की थी और सेना का ट्रक जबरन निकलवा दिया था ।