Aparna Yadav BJP: यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले बीजेपी के दामन थामने वाली सपा पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अर्पणा यादव की एक तस्वीर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अर्पणा यादव इस तस्वीर में अपने ससुर मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद ले रही हैं। अर्पणा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह कहा था कि नेताजी यानी कि मुलायम यादव ने अपर्णा जी को समझाने की बहुत ही कोशिश की थी।
इस पोस्ट में
पिछले विधानसभा चुनाव में वर्ष 2017 के लखनऊ कैंट से बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना कर चुकी मुलायम सिंह यादव की बहू अर्पणा यादव के भगवा दल में शामिल होने से पार्टी को समाजवादी पार्टी के आंतरिक मतभेदों के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गिरने का एक बहुत बड़ा मुद्दा मिल गया है।
औरतो की मांग सजाने वाला सिंघरा, इतनी मेनहत के बाद बनता है-वीडियो देखिए
बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव, जानिए इस पर क्या प्रतिक्रिया आई
Aparna Yadav BJP में शामिल होने के बाद कहा था कि मैं हमेशा से ही प्रधानमंत्री जी से प्रभावित रही हूं। मेरे चिंतन में हमेशा से राष्ट्र सबसे पहले ही है। राष्ट्रधर्म से मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं अब बस यही बोलना चाहती हूं कि मैं राष्ट्र की आराधना करने के लिए अब निकली हूं। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर यह कहां की अखिलेश यादव अपनी परिवार में ही नही सफल रहे हैं।
आपको बता दें कि पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में अलग-अलग नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है। गोवा, मणिपुर एवं पंजाब में भी चुनाव है। सिर्फ पंजाब को ही छोड़ बाकी सभी 4 राज्यों में बीजेपी की सरकारें है।