Anuradha Paudwal: Maharashtra & Mumbai में Masjid पर लगे Loudspeaker की आवाज को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसे दलों ने आपत्ति जताई तथा इसे लेकर बहस तेज है। इसी बीच मशहूर गायिका Anuradha Paudwal ने अंजान के Loudspeaker के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की है। हजारों सुरीले गीतों को आवाज दे चुके Anuradha Paudwal ने यह कहा है कि भारत में इस तरह से अजान दिए जाने की जरूरत नहीं है।
Anuradha Paudwal ने यह कहा कि मैं दुनिया में बहुत सी जगहों पर गई हूं। ऐसा मैंने कहीं नहीं देखा जैसा कि भारत में होता है। मैं किसी मजहब के खिलाफ नहीं हूं लेकिन भारत में इसे जबरन प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसके चलते ही अन्य समुदाय में सवाल उठाते हैं कि यदि Loudspeaker का यूज कर सकते हैं तो फिर हम क्यों नहीं।
इस पोस्ट में
Anuradha Paudwal ने बताया कि मैं मध्य पूर्व की देशों की यात्रा भी कर चुकी हूं। वहां पर Loudspeaker के Use पर Ban है। जबकि मुस्लिम देश भी इसे प्रोत्साहित नहीं कर रही है तो फिर भारत में इसकी क्या जरूरत आन पड़ी है?? उन्होंने कहा कि यदि ये प्रैक्टिस जारी रही तो फिर दूसरे लोग Loudspeaker पर हनुमान चालीसा चलाने लगेंगे। इससे समाज में सद्भाव तो समाप्ति हो जाएगा जो कि बिल्कुल ही अच्छी बात नहीं है। Anuradha Paudwal ने यह कहा कि भारत में युवा पीढ़ी को देश की संस्कृति के बारे में पढ़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा ये बुजुर्गों की जिम्मेदारी है कि वह युवा पीढ़ी को भारत की इतिहास तथा संस्कृति के बारे में बताएं।
Anuradha Paudwal ने कहा कि हम सब को अपनी संस्कृति तथा धर्म के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हमें अपनी चार वेदों तथा 18 पूराणो एवं चार मठों के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। हालांकि हमें इनका बेसिक्स तो पता ही होना चाहिए। ये पहला मौका नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी ने Loudspeaker के यूज़ को लेकर आपत्ति जाहिर की है। Anuradha Paudwal से पहले 2017 में गायक सोनू निगम भी इस पर अपना बयान दे चुके हैं। चूंकि अपने tweet को लेकर सोने निगम को ड्रोन होना पड़ा था तथा आखिर में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट ही कर दिया था।
Anuradha ने कहा कि हमारे यहां loudspeaker पर अजान चलती है तो यहां दूसरे लोगों ने यह कहा कि हम हनुमान चालीसा चलाएंगे। जिसके कारण से विवाद बढ़ जाता है तथा कुछ लोग इसे धार्मिक रूप देने लगते हैं। जिससे बवाल और भी बढ़ जाता है।
अनुराधा ने यह कहा कि दूसरे देशों में जितने भी संस्कृति है वह काफी मजबूत है तथा वहां लोग भले ही कम हो लेकिन वह साथ होते हैं। जबकि हम संख्या में जाते हैं लेकिन एक साथ कम ही हैं। हमारे पास चार वेद तथा 18 पूरा एवं चार मठ हैं। इन सब के बारे में सबको ही पता होना चाहिए। आज की generation को आदि शंकराचार्य के बारे में तथा उनके सिद्धांतों के बारे में जानने की जरूरत है। जिससे आगे चलकर वह उलझे नहीं।
दलित ने मूँझ पर तांव दिया तो कर दिए उसकी हत्या, पूरा ममला
योगी सरकार हर जिले में मुफ्त कोचिंग देगी, जानिए इसके बारे में, कैसे करें अप्लाई
दरअसल आमतौर पर Media से दूर रहने वाली Anuradha Paudwal ने पहली बार इस प्रकार से किसी मुद्दे पर बात कही है। बता दें कि कुछ साल पहले भी मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने भी loudspeaker से होने वाली अजान पर बैन लगाने की बात कही थी। जिस पर काफी बवाल भी मचा हुआ था। बाकी कुछ कट्टरपंथियों ने सोनू निगम का सिर मुंडवाने तथा फिर कटवाने तक की बात कह दी थी।