Categories: News

Amroha में ARTO ने SDM की गाड़ी का 26 हजार 500 रुपये का चालान काटा, सही नहीं थी नंबर प्लेट

Published by
Amroha

अमरोहा में ARTO ने एसडीएम की गाड़ी की नंबर प्लेट सही ना होने के कारण 26500 रुपये का चालान कर दिया। SDM की गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट में कुछ नंबर गायब थे, जबकि गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन 2020 में ही एक्सपायर हो गया था। इस बात की शिकायत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसके एक सदस्य अनिल जग्गा ने की थी।

SDM की गाड़ी का कटा चालान

यूपी के अमरोहा में एआरटीओ के द्वारा एसडीएम की गाड़ी नंबर प्लेट सही ना होने के चलते उनकी गाड़ी का ₹26500 का चालान कटा है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक में सदस्यों ने एसडीएम की गाड़ी नंबर प्लेट को लेकर प्रश्न उठाए थे। इससे जिला प्रशासन की बेज्जती हो रही थी जिसके चलते एआरटीओ ने एसडीएम के गाड़ी का चालान काटा।

Amroha

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस समिति के सदस्य अनिल जग्गा ने डीएम दफ्तर के बाहर खड़ी एसडीएम गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट होने पर सवाल उठाया। इस सवाल पर वहां मौजूद सभी सदस्य और अधिकारी हैरान रह गए क्योंकि एसडीएम की गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट में कुछ नंबर गायब थे। और जबकि गाड़ी का इंश्योरेंस और पोलूशन 2020 में ही एक्सपायर हो गया था।

ठेले पर पेटीज बेचते हैं, कट गया 2 लाख का चालान 

E-Challan: ड्राइविंग लाइसेंस से मिला छुटकारा! अपनी मर्जी से कहीं भी दौड़ाएं गाड़ी, बस कभी भी न भूलें ये दो बाते

अनिल जग्गा ने की थी शिकायत

अनिल कुमार जग्गा के अनुसार बहुत सारे विभागों में गाड़ियां किराए पर लेकर चलाई जा रही हैं और इन वाहनों में अधिकतर वाहन निजी वाहन के रूप में रजिस्टर्ड हैं जबकि नियम के अनुसार व्यवसायिक वाहन में यह रजिस्टर्ड होने चाहिए। और इंश्योरेंस फिटनेस भी सही होनी चाहिए। इसके साथ ही इन गाड़ियों के नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी होने चाहिए।

Amroha

एसडीएम के गाड़ी का इंश्योरेंस भी नहीं था

एसडीएम के गाड़ी का इंश्योरेंस 2020 में एक्सपायर हो गया था और जैसे यह शिकायत अधिकारियों को मिली सब के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में SDM की गाड़ी की जांच पड़ताल की गई और अनिल कुमार जग्गा की बात सही पाई गई इसके बाद एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी का ₹26500 का चालान काटा।

Amroha

इस मामले को लेकर डीएम बीके त्रिपाठी का कहना है की एआरटीओ से इस मामले की पूरी जांच कराई जा रही है। और रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Recent Posts