Amitabh Thakur: उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से सवालों के घेरे में है । भ्रष्टाचार की शिकायतों के बीच अब एक लिस्ट वायरल हो रही है जो कि एक पुलिस चौकी की वसूली लिस्ट है । वाराणसी के चौक थाने के अंतर्गत आने वाली इस चौकी की वसूली लिस्ट सामने आने के बाद एक बार फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है । पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट करते हुए इस वसूली लिस्ट को लेकर जिम्मेदारों से कार्यवाही की मांग की है । वहीं आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा की गई मांग पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जोन के पुलिस कमिश्नर ने इस कथित वसूली लिस्ट की जांच के आदेश दे दिए हैं ।
बता दें कि इस लिस्ट में कई लोगों के नाम और उनके सामने धनराशि अंकित की गई है । वसूली लिस्ट देखकर लग रहा है कि लिस्ट में दिए गए नाम वाले व्यक्तियों से चौक थाने के अंतर्गत आने वाली चौकी पुलिस को बकाया वसूलना है । बता दें कि यह सूची अगस्त 2022 की वसूली सूची बताई जा रही है । फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।
इस पोस्ट में
शुक्रवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना के संयोजक Amitabh Thakur ने इस वसूली लिस्ट को ट्वीट करते हुए लिखा कि यह लिस्ट उन्हें सूचना देने वाले ने वाराणसी के चौक थाने की पियरी चौकी की बताई है । इस लिस्ट में कई अपराधियों के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं । अधिकार सेना उच्चस्तरीय जांच और समुचित कार्यवाही की मांग करती है । इसी के साथ पूर्व आईपीएस अफसर ने यूपी पुलिस और वाराणसी पुलिस को टैग भी किया है ।
वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी और अधिकार सेना संगठन चलाने वाले Amitabh Thakur IPS द्वारा किये गए ट्वीट के बाद पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने डीसीपी काशी जोन को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं । बता दें कि पूर्व आईपीएस अफसर ने कमिश्नर से कार्यवाही की मांग करते हुए कहा था कि यह वसूली लिस्ट चौक थाने की पियरी चौकी की है ।
जिनमे कई लोगों के नाम है । इस लिस्ट में ज्यादातर एक ही धर्म के लोगों के नाम लिखे हुए हैं वहीं इनमें से एक अपराधी अभी हाल ही में जेल से छूटा है । बता दें कि इस वसूली लिस्ट में 2 हजार रुपये से लेकर 10 हजार तक के बकाया लिखे हुए हैं ।
अनोखा है गवर्नमेंट स्कूल Teacher का पढ़ाने का तरीका, वायरल हुआ डांस का वीडियो, जानिए इसके बारे में
कैसे बन गयी एक लड़की 16 साल में Miss teen India
सोशल मीडिया पर वायरल इस वसूली लिस्ट को जहां चौक थाने के अंतर्गत आने वाली पियरी चौकी का बताया जा रहा है वहीं ये चौक थाना वही है जिसके अंतर्गत वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद के इलाके आते हैं । इसके अलावा वाराणसी के प्रमुख औद्योगिक केंद्र साड़ी की गद्दियां भी ज्यादातर इसी थाने के इलाके के अंतर्गत आती हैं ।
यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पुलिस का भ्रष्टाचार सामने आया हो । इससे पहले भी इसी क्षेत्र की पुलिस थानों और चौकियों की वसूली लिस्ट वायरल हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले वाराणसी के चितईपुर थाने और चंदौली जिले के मुगलसराय थाने की वसूली लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है ।