Categories: News

Amitabh Bachchan का नाम, आवाज व इमेज उपयोग की तो होगी मुश्किल, कोर्ट का बड़ा फैसला

Published by

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan ने दिल्ली हाई कोर्ट में या‍च‍िका दायर की है कि कई कंपनियां उनकी इजाजत के बिना उनके नाम, आवाज व पर्सनैलिटी का उपयोग कर रही हैं, और ये वाकया काफी वक्त से हो रहा है। वो अपने हक में पब्लिसिटी एवं पर्सनैलिटी राइट्स चाहते हैं। मशहूर पब्ल‍िक फिगर होने के नाते Amitabh Bachchan नहीं चाहते कि बिना उनकी परमिशन के कोई भी उनकी आयडेंटिटी का उपयोग करे।

जस्टिस चावला ने आदेश जारी किए

चूंकि Amitabh Bachchan को इसमें राहत मिल गई है। जस्टिस चावला ने अथॉरिटी एवं टेलीकॉम डिपार्टमेंट के लिए आदेश जारी किए हैं कि Amitabh Bachchan का नाम, फोटो वीडियो पर्सनैलिटी ट्रेट्स को तुरंत हटा दिया जाए जो भी पब्लिकली उपलब्ध हैं। इसके अलावा भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से कोर्ट ने उन फोन नंबर्स के बारे में भी जानकारी देने को कहा है जो बच्चन के नाम एवं आवाज का अवैध इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से उन ऑनलाइन लिंक्स को हटाने के लिए कहा है जो बच्चन की पर्सनैलिटी राइट्स को भी खराब कर रहे हैं।

पूरा मामला क्या था?

दरअसल Amitabh Bachchan का नाम, आवाज एवं पर्सनैलिटी का कुछ कंपनिया गलत तरह से उपयोग कर रही हैं। एक्टर ने याचिका में यह कहा है कि जो लोग ये चीज कर रहे हैं, ये गलत है। कमर्शियल इंडस्ट्री में उनपर कन्ट्रोल किया जाना चाहिए। Social Media platform पर Amitabh Bachchan के नाम एक लॉट्री एड भी चल रहा है।

जहां प्रमोशनल बैनर पर उनकी फोटो लगी हुई है। इसके अलावा भी इसपर KBC का लोगो भी है। ये बैनर किसी ने लोगों को भम्रित करने के लिए ही बनाया है। इसमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है।

अमिताभ बच्चन की तरफ से सीनियर एडवोकेट हरिश साल्वे ने याचिका पेश की

सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने Amitabh Bachchan की तरफ से याचिका को पेश किया। उन्होंने जस्टिस चावला से यह कहा कि मेरे क्लाइंट के पर्सनैलिटी राइट्स खराब किए जा रहे हैं। वो चाहते हैं कि उनके नाम, आवाज एवं पर्सनैलिटी का उपयोग किसी भी ऐड में न हो। जिससे कि उनकी इमेज खराब हो।

कौन है आयशा, जिसका ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ वीडियो हो रहा वायरल

सूखे नारियल और पानी की बोतल से कैसे बचा सकते है जान , आप भी जानिये

रिपोर्ट में सामने आया

रिपोर्ट्स में यह सामने आ रहा है कि Amitabh Bachchan एक बड़े सेलिब्रिटी हैं। ऐसे में उनके नाम का उपयोग किसी भी तरह के प्रचार में नहीं किया जा सकता है। एक्टर ने एड कंपनियों पर प्रचार अधिकारों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है। अदालत को Amitabh Bachchan के एडवोकेट ने ये भी कहा कि एक्टर एक मशहूर पर्सनैलिटी हैं। इस तरह एड्स में उनका प्रतिनिधित्व करना वो भी उनकी परमिशन के बिना गलत है।

अगर एड कंपनियां Amitabh Bachchan के नाम व आवाज को यूज करना ही चाहती हैं तो वो एक्टर की अनुमति के साथ ही ये कर सकती हैं। वरना किसी भी तरह की सर्विस में Amitabh Bachchan के नाम का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

परमिशन की बिना यूज़ नहीं करना है नाम

जो भी कंपनियां एक्टर के नाम, स्टेटस एवं पर्सनैलिटी को यूज कर रही हैं। वो उनकी परमिशन के बिना नहीं करेंगी। एक्टर अपनी इमेज या फिर रेप्यूटेशन को खराब नहीं करना चाहते हैं। कुछ एक्टिविटीज ऐसी भी हुई हैं। जहां पर एक्टर के आत्मसम्मान को ठेस भी पहुंची है।

Recent Posts