Categories: राजनिति

akhilesh yadav: अखिलेश यादव के काफिले के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, वीडियो ट्वीट करते हुए भाजपा नेता ने कसा तंज।

Published by

महिला ने अखिलेश के काफिले के सामने आत्मदाह का किया प्रयास :-

akhilesh yadav सोमवार को जब अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ जा रहे थे तो उन्नाव की एक महिला ने अखिलेश के काफिले के सामने आत्मदाह का प्रयास किया । आरोप लगाया कि सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे फतेहबहादुर सिंह के बेटे ने उस महिला की बेटी को अगवा कर लिया है। वह न्याय पाने के लिए 1 महीने से ज्यादा समय से इधर-उधर भटक रहे हैं लेकिन पुलिस आरोपियों के  दबाव में आकर कार्यवाही नहीं कर रही है। जब akhilesh yadav अपने काफिले के साथ जा रहे थे। काशीराम कॉलोनी में रहने वाले मुकेश की पत्नी रीता देवी  ने आत्मदाह का प्रयास किया।

akhilesh yadav सपा नेता के बेटे और दोस्तों पर लगाया बेटी को अगवा करने का आरोप :-

रीता देवी ने पिछले महीने 8 दिसंबर को सपा कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था इसमें उसने आरोप लगाया था कि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री खाते हैं बहादुर सिंह के बेटी राजन सिंह उर्फ अरुण सिंह ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया है इस संबंध में सदर कोतवाली की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की रीता ने आरोप लगाया कि पूर्व राज मंत्री का बेटा हूं न होने की वजह से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है इस संबंध में एफ आई आर दर्ज कराएं 48 दिन हो गए हैं एसपी एसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि महिला की बेटी गायब होने के मामले की जांच पीयू सिटी उन्नाव कर रहे हैं पीड़िता का आरोप है कि वह कई बार जिओ सिम मिल चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे परेशान होकर ही महिला ने आत्मघाती कदम उठाया।

ये है सबसे महँगी बिकने वाली साड़ी, लकिन इनको बनाने वाले मजदूरों से भी कम कमाते है

मोबाइल को स्पैम से बचायें और किसी भी तरह के फ्रॉड से बचें

भाजपा पार्टी ने वीडियो ट्वीट करके akhilesh yadav पर कसा तंज :-

वही भाजपा नेताओं ने इस वीडियो को देखकर सपा सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि कैसे असंवेदनशील हो कर महिला को घसीट के हटवा दिया। akhilesh yadav भाजपा सरकार के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि- समाजवाद का समाज के प्रति संवेदनशीलता तो देखिए …… सपा नेता के पुत्र राजोल सिंह ने बेटी को बंधक बनाया हुआ है, न्याय के लिए मां जब सपा कार्यालय के बाहर akhilesh yadav जी से मिलने आई तो अखिलेश जी ने पीड़िता की मां से मिलने के बजाय उन्हें घसीट कर के हटवा दिया।

समाजवाद से यही नया मॉडल है।

यदि महिला का आरोप सही है तो इस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए :-

राजनीति राजनीति में किसी पर अत्याचार इतना हावी ना हो जाए कि खुद को मौत के हवाले करना पड़े। यदि akhilesh yadav सपा पार्टी के किसी मंत्री ने ऐसा अपराध किया है तो भाजपा पार्टी के हाथ किसने बांध रखे है जो वह ट्वीट के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। यदि महिला के आरोप सही हैं तो अपराधी पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वह अपराधी किस पार्टी से है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है ।अपराधी अपराधी होता है।

Recent Posts