Categories: देश

Jet Airways: एक बार फिर बढ़ेगी उड़ान जेट एयरवेज, साल 2022 से शुरू होगी सेवाएं

Published by

अगले साल पहली तिमाही में जेट एयरवेज घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर सकती हैं। एक प्रेस रिलीज के जरिए जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने इस संबंध में जानकारी शेयर की हैं। नई दिल्ली से मुंबई के लिए एयरलाइंस अपनी पहली उड़ान के साथ घरेलू उड़ानों को फिर से जल्द ही शुरू करने वाली है। जबकि इसकी दूसरी छमाही तक इंटरनेशनल फ्लाइट साल 2022 चालू हो जाएगी। हालांकि ग्राउंडेड कैरियर को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया मौजूदा एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट के साथ ट्रैक पर है। जो रिवैलिडेशन के लिए पहले से ही प्रोसेस में है। कंसोर्टियम स्लॉट आवंटन के लिए एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर तथा नाईट पार्किंग को लेकर इससे संबंधित अधिकारियों व एयरपोर्ट काॅर्डिनेटर के साथ मिलकर काम कर रहा है।

एयरलाइन साल 2019 में बंद हुई

बंद हुई एयर लाइन को दोबारा से चलाने को लेकर कार्लराॅक कैपिटल वह मुरारी लाल जालान की कंसोर्टियम ने साल 2020 अक्टूबर में बोली जीती थी। कार्लराॅक जालान का रेजोल्यूशन प्लान नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने 22 जून को मंजूर कराया था। एनसीएलटी कि मुंबई बेचने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) व विमानन मंत्रालय को जेट एयरवेज को प्लॉट देने के लिए साल 2022 से जून 90 दिनों का समय दिया है।

हेड क्वार्टर दिल्ली में होगा जेट एयरलाइन

एयरवेज की पहली उड़ान दिल्ली मुंबई रोड पर होगी, तथा एयरलाइन का हेड क्वार्टर मुंबई के बजाह दिल्ली में अब होगा। फिलहाल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने इस साल ही जून में जेट एयरवेज के लिए जालान कालरॉक गठजोड़ की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। हालांकि दो साल पहले की कंपनी के दिवाला समाधान के लिए कार्यवाही शुरू हुई थी।

अधिक कर्मियों की भर्ती शुरू होगी

एयरवेज की कार्यकारी सीईओ कैप्टन गौर ने कहा कि हमने पहले ही डेढ़ सौ से ज्यादा फुल टाइम कर्मियों को रख लिया है। सभी वर्गों में एक हजार से अधिक कर्मियों की भर्तियां वित्त वर्ष 2022 से शुरू होंगी। हालांकि सन् 2022 की पहली तिमाही के घरेलू उड़ानों के बाद जेट एयरवेज 2.0 का लक्ष्य है। उसी वर्ष से अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं शुरू करने का भी तीसरी-चौथी तिमाही है।

Recent Posts