Categories: Bollywood news

Adipurush Teaser: ‘ये रावण कम तालिबानी ज्यादा लग रहा है’.. अब महाभारत के ‘दुर्योधन’ ने आदिपुरुष के मेकर्स पर उठाये सवाल

Published by
Adipurush Teaser

Adipurush Teaser: मेगा बजट फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ का जब से टीजर लांच हुआ है तभी से यह फ़िल्म विवादों के घेरे में है और सोशल मीडिया से लेकर हर कहीं इसके मेकर्स की आलोचना की जा रही है । बता दें कि आदिपुरुष में रावण के रोल में सैफ अली खान के गेटअप को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा छिड़ी हुई है । रावण के रोल में सैफ जिस वेशभूषा और पहनावे में नजर आ रहे हैं उसकी हर कोई आलोचना कर रहा है और इसे हिन्दू धर्म और पौराणिक चरित्रों से खिलवाड़ बताया जा रहा है ।

जहां सोशल मीडिया में रार जारी है तो वहीं अब महाभारत सीरियल में दुर्योधन का रोल निभाने वाले पुनीत इस्सर ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है । पुनीत ने कहा है कि पौराणिक कथाओं को दिखाने में आप बहुत ज्यादा किरदारों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते ।

आस्था से बन्द हो खिलवाड़

Adipurush Teaser

बी आर चोपड़ा के बहुचर्चित धारावाहिक महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर ने आदिपुरुष के कैरेक्टर्स पर छिड़े विवाद को लेकर मेकर्स पर बरसे हैं । उन्होंने कहा कि आप पौराणिक चरित्रों पर फ़िल्म बना रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कितनी लिबर्टी ले सकते हैं । आप हिन्दू धर्म की आस्था से यूं खिलवाड़ नहीं कर सकते । रावण एक विद्वान पंडित था जिसने चारों वेदों का अध्ययन किया था ।

वह प्रकांड पंडित था और 6 शास्त्रों का ज्ञाता था जबकि उससे बड़ा शिवभक्त कोई हुआ नहीं ऐसे में उसके माथे पर तिलक का न होना पौराणिक चरित्रों से खिलवाड़ करने जैसा है। पुनीत ने आगे कहा कि अगर उसके मस्तक पर तिलक नहीं तो वो रावण नहीं है।

रावण कम तैमूर या खिलजी ज्यादा लग रहा है

Adipurush Teaser

दुर्योधन के किरदार से घर घर मे प्रसिद्ध हुए पुनीत इस्सर ने आदिपुरुष के मेकर्स को जमकर खरीखोटी सुनाई है । उन्होंने कहा कि मैं इस फ़िल्म के मेकर्स से पूछना चाहता हूं कि जिस तरह से आप हिन्दू धर्म के चरित्रों से खिलवाड़ कर रहे हैं क्या उसी तरह से अन्य धर्मों से कर सकते हैं । जिस तरह आपने हिंदुओं के आराध्य श्री राम को मूंछों में दिखाया है उसी तरह क्या आप सिख गुरुओं को बिना मूंछो के दिखा सकते हैं ? क्या जीसस क्राइस्ट को क्लीन शेव दिखा सकते हैं ?

यदि नहीं तो फिर रावण के साथ ऐसा क्यों किया गया? वह रावण कम और तैमूर या खिलजी ज्यादा लग रहा है । जनता जिस तरह से इसका विरोध कर रही है वह जायज है आप पौराणिक चरित्रों के साथ एक हद से ज्यादा खिलवाड़ नहीं कर सकते ।

हिन्दू मन्दिर का घन्टा नहीं है जिसे जो भी चाहे बजाकर चला जाये

Adipurush Teaser

एक पैर से विकलांग पर हौसला ऐसा की खुद की पढ़ाई के लिए घर-घर काम करके कमाती हैं

Flipkart पर फूटा लोगों का गुस्सा, कम्पनी की तुलना नापतौल से की, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ये हैशटैग

भारी नाराजगी जताते हुए टीवी के ‘दुर्योधन’ अर्थात पुनीत इस्सर ने फ़िल्म बनाने वालों को हिन्दू धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं करने की नसीहत दी है । उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसा क्यों करते हैं आपने हिंदुओं के आराध्य श्री राम को आम लोगों के कपड़े पहना दिए । आप हमेशा हिन्दू आस्थाओं के साथ ही ऐसा क्यों करते हो । आप लोग किसी और धर्म या मजहब के साथ ऐसा नहीं करते वो इसलिए क्योंकि उनका गुस्सा झेल नहीं पाते क्योंकि उनसे डरते हैं फिर हिन्दू क्या मन्दिर का घन्टा है जो जिसे मन आये बजाकर चला जाये । इस तरह की चीजें बन्द हो जानी चाहिए ।

क्यों हो रहा है विरोध

Adipurush Teaser

Adipurush Teaser, बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म Adipurush Teaser हाल ही में रिलीज किया गया है जिसमें हनुमान को चमड़े का बेल्ट पहने हुए, श्री राम को मूंछों और आम कपड़ों में जबकि सबसे अधिक हैरानी भरा रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान का गेटअप है । रावण के किरदार में सैफ का पहनावा लोगों को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है और इस पहनावे की तुलना सोशल मीडिया यूज़र्स तालिबानी या मुगल शासकों के पहनावे से कर रहे हैं ।

वहीं फ़िल्म में एनिमेशन को लेकर भी विवाद है । लंकेश बने सैफ को चमगादड़ पर बैठे हुए दिखाया गया है इसके अलावा लंकेश के हेयरस्टाइल को लेकर भी लोग मेकर्स का मजाक उड़ा रहे हैं ।

Recent Posts