Labh Singh Ugoke: जानें कौन है लाभ सिंह उगोके, जिन्होंने हराया पंजाब के सीएम को

Published by
Labh Singh Ugoke

                                                                                                           

Labh Singh Ugoke: दस मार्च को 2022 के विधानसभा चुनाव के चुनावी नतीजे आने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ‘आप’ ने ऐतिहासिक इतिहास रच दिया है और 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। यह जीत इस मायने में भी बहुत ही खास है, क्योंकि पंजाब के इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जैसे दिग्गज नेता भी अपनी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं।

पंजाब के सीएम को हराया लाभ सिंह उगोके ने

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि बरनाला जिले की भदौड़ सीट से पंजाब के मुख्यमंत्री को मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाने वाले Labh Singh Ugoke ने हराया दिया है। लाभ सिंह के बारे में यह भी बताया जाता है कि वो ज्यादा  पढ़े-लिखे नहीं हैं। उन्होंने 12 वीं की पढ़ाई के बाद ही अपनी मोबाइल रिपेयर की दुकान खोली और अपने जीवन में आगे बढ़ गए। जीवन की नैया इसी तरह चल रही थी किंतु जब आम आदमी पार्टी पंजाब में सक्रिय हुई तो लाभ सिंह राजनीति से जुड़ गए।

पार्टी को नहीं किया निराश

Labh Singh Ugoke

सबसे पहले साल 2013 में ‘आप’ ज्वॉइन करने के बाद उन्हें पार्टी का इंचार्ज बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने पंजाब में ब्लॉक प्रमुख और सर्कल प्रमुख की जिम्मेदारी निभाई थी। साल 2022 में उन्हें आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया। यहां उनकी किस्मत ने बाजी मारी और सिंह ने पार्टी को और पंजाबियों को निराश नहीं किया और चन्नी को हराकर अभूतपूर्व इतिहास ही रच दिया।

बड़े मार्जिन से हरा दिया चन्नी को

पंजाब में चुनाव के परिणामों की बात करें तो भदौर सीट से आप प्रत्याशी लाभ सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को बड़े मार्जिन से हरा दिया है। लाभ सिंह उगोके को जहां 63 हजार वोट मिले हैं, तो वही चन्नी को महज 26000 वोटों से ही संतुष्ट रहेना पड़ा है। ऐसे में हम इस जीत से ये अंदाजा हो जाता हैं कि पंजाब में आप की लहर का बहुत बडा वजूद हैं।

भारत भ्रमण पर निकले है साइकिल बाबा ये क्या रखे है बैग में…?

20 से ज्यादा गोवंश की हत्या होशियारपुर में, भगवंत मान ने दिया जांच का आदेश

बाइक और बस से किया था प्रचार

जानकारी के अनुसार Labh Singh Ugoke के पिता ड्राइवर हैं, जबकि उनकी माता एक सरकारी स्कूल में सफाईकर्मी हैं। उन्होंने अपना चुनाव प्रचार पंजाब के गांवों में मोटरसाइकिल या सार्वजनिक बस में सफर करके किया था।

अब प्रदेश के विधायक बनने के बाद लाभ सिंह जनता के लिए किस तरह से काम करते हैं, इस पर ही सबकी नज़र होगी।

Recent Posts