Aadhar Card
Aadhar Card: आज के समय मे आधार कार्ड के बिना मुख्य धारा का जीवन जीने की हम कल्पना भी नहीं कर सकते । जहां किसी छोटी योजना से लेकर बड़े सरकारी/ गैरसरकारी कामों में आधार की जरूरत होती है । यह 12 अंकों वाला आधार कार्ड हमारी पहचान का मुख्य दस्तावेज है और यदि यह आपके पास है तो आपको अपनी पहचान के लिए और किसी भी दस्तावेज की जरूरत न के बराबर रह जाती है । यही कारण है कि भारत सरकार ने आधार कार्ड के रूप में किसी भी भारतीय की पहचान के लिए इसे थोड़ा प्रमाण के रूप में विकसित किया है।
राशन से लेकर स्कूल में एडमिशन तक और सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है । ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या आधार कार्ड की भी कोई एक्सपायरी डेट होती है और यदि होती है तो उसे हम कैसे चेक कर सकते हैं । आज हम आपको जानकारी देंगे कि आधार कार्ड की एक्सपायरी डेट कैसे चेक किया जाता है ।
इस पोस्ट में
Aadhar Card को यूनिक इडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है । जैसा कि आप जानते ही हैं यह 12 अकों का एक यूनिक नम्बर होता है जिसमे आपकी सारी जानकारी जैसे नाम, पता, उम्र, जन्मतिथि आदि जरूरी चीजें फीड रहती हैं । यही नहीं इस यूनिक नम्बर में आपकी पहचान जैसे आंखों, भौहों , फिंगरप्रिंट आदि के प्रमाण संग्रहित रहते हैं ।
ऐसे में आपको बता दें कि आधार कार्ड की एक एक्सपायरी डेट भी होती है । आपके आधार कार्ड की वैधता कितने दिनों तक है यह आप आसानी से जान सकते हैं । इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है और घर बैठे आप अपने आधार की वैधता चेक कर सकते हैं ।
आधार कार्ड की वैलिडिटी चेक करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है । आप इसे ऑनलाइन घर बैठे ही चेक कर सकते हैं । इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के बाद पेज खुलने पर Adhar Services के ऑप्शन को क्लिक करना होगा ।
इसके बाद आपको Verify Aadhar number का ऑप्शन लिखा हुआ मिलेगा । इसपर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज स्क्रीन पर दिखेगा । इस पेज पर आपको अपने आधार कार्ड का 12 अकों वाला कोड डालना होगा ।
इसके बाद आपको वहां बॉक्स में सिक्योरिटी कोड होगा । इतना करने के बाद नीचे वेरीफाई ऑप्शन दिखेगा उसे आपको क्लिक कर देना है । वेरीफाई पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी आंखों के सामने होगा । यदि आपका आधार कार्ड वैलिड होगा तो वह वहां पर आपको दिखेगा जबकि यदि एक्सपायर हो गया होगा तो आधार नम्बर वहां पर नहीं दिखेगा ।
अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है
सिंगल चार्ज में 35km चलने वाला Bugatti 9.0 फोल्डेबल ई-स्कूटर हुआ लॉन्च, जाने सबकुछ
आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत के किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड सिर्फ एक ही बार बनता है । हालांकि यह नियम बच्चों और किशोरों पर लागू नहीं होता है और उन्हें अपना आधार 2 बार अपडेट करवाना पड़ता है । लेकिन वयस्क व्यक्ति को इसकी कोई जरूरत नहीं पड़ती और उसका एक ही बार बना आधार कार्ड पूरे जीवन भर के लिए लागू रहता है । आपको बता दें कि बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड की व्यवस्था UIDAI ने की है । बच्चों के लिए जारी इस ब्लू आधार कार्ड की वैधता 5 साल तक होती है ।
इसके बाद अपने बच्चों के इस आधार कार्ड में आपको बदलाव करवाने पड़ते हैं। यदि आपने आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया तो यह एक्सपायर हो जाता है । वहीं आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर तक जाना होता है जहां पर आपके बच्चों का बायोमैट्रिक पहचान फिर से सत्यापित की जाती है । बता दें कि UIDAI आपको 5 साल और 15 साल की उम्र में आधार कार्ड को अपडेट करने को कहता है ।