52 Ministers Took Oath: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने दोबारा वापसी करते हुए सरकार गठन कर लिया है।कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भव्य समारोह में हुए योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में केशव प्रसाद मौर्य सहित 52 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।ज्ञात हो कि 35 वर्षों में देश के सबसे बड़े सूबे का दोबारा मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य योगी आदित्यनाथ को प्राप्त हुआ है।
इस पोस्ट में
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भाजपा आलाकमान ने पिछली सरकार में नम्बर-2 और उपमुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य एवं लखनऊ कैंट से निर्वाचित ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया है।ज्ञात हो कि पिछली सरकार में योगी कैबिनेट में 4 उपमुख्यमंत्री पद थे।ज्ञात हो कि ब्रजेश पाठक 6 वर्ष पहले ही बसपा से बीजेपी में आये हैं।ब्रजेश पाठक कभी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी रह चुके हैं।
योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में अल्पसंख्यक समुदाय से कैबिनेट में जगह पाने वाले एक मात्र मुस्लिम चेहरे मोहसिन रजा इस बार कैबिनेट गठन में अपनी जगह बचा नहीं सके।उनकी जगह पर दानिश आजाद अंसारी को मंत्री पद के लिए चुना गया है।पत्रकारों से बातचीत में मोहसिन रजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”भाजपा रोटेशन प्रणाली के अंर्तगत कार्य करती है।दानिश अंसारी अच्छे नेता हैं और मेरी ही तरह वह भी उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के लिए कार्य करते रहेंगे।”
विदित हो कि दानिश आजाद ने राजनीतिक करियर की शुरुआत लखनऊ विश्वविद्यालय से की थी जहां वह कई वर्ष ABVP के सक्रिय कार्यकर्ता रहे।दानिश आजाद अंसारी को कैबिनेट में जगह देकर भाजपा ने मुस्लिम ओबीसी समुदाय को साधने की कोशिश की है। दानिश आजाद मुस्लिमों की ओबीसी जाति के अंसारी समुदाय से आते हैं जबकि मोहसिन रजा मुस्लिम सवर्ण जाति से थे।
इन नेत्रहीनों के टैलेंट के आगे तो बड़े बड़े सुपरस्टार फेल हैं
याद आ गए बचपन के वो दिन! 90’s के वो पॉपुलर Ad जो आज भी याद आते हैं
ज्ञात हो कि पिछली सरकार के कई कैबिनेट एवं राज्यमंत्रियों को इस बार सरकार में जगह नहीं मिली है।इनमें पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा, सतीश महाना, महेंद्र सिंह,सुरेश राणा, मोहसिन रजा, श्रीकांत शर्मा,सिद्धार्थ नाथ सिंह,रामनरेश अग्निहोत्री,अतुल गर्ग,रमापति शास्त्री,आशुतोष टण्डन,जयप्रताप सिंह,अशोक कटारिया,नीलकंठ तिवारी,जयकुमार जैकी,श्रीराम चौहान, अनिल शर्मा,सुरेश पासी,नीलिमा कटियार,रामशंकर पटेल,चौधरी उदयभान सिंह,महेश गुप्ता, जी यस धर्मेश को योगी सरकार 2.0 में जगह नहीं मिली है।