5 Indian Students Accident: कनाडा में सड़क हादसे में पांच भारतीय छात्रों की हुई मौत,भारत के उच्चायुक्त ने जताया शोक

Published by
5 Indian Students Accident

5 Indian Students Accident: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक रोड ऐक्सिडेंट में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। कनाडा पुलिस ने इस अकस्मात की जानकारी दी है। ‘द कैनेडियन प्रेस’ की खबर के मुताबिक, यह दुखद हादसा शनिवार को सदर्न ओंटारियो के क्विंटे वेस्ट शहर में राजमार्ग 401 पर एक वैन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर होने के कारण हु था।

छात्रों की मौके पर ही हुई मौत

क्विंटे वेस्ट में ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने अपना बयान देते हुए कहा कि हरप्रीत सिंह, करणपाल सिंह, जसपिंदर सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार को वहीं घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था। मृतक छात्रों की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच ही थी। पुलिस ने कहा कि है कि ये सभी ग्रेटर टोरंटो और मॉन्ट्रियल क्षेत्र के स्कूलों के छात्र थे।

भारत के उच्चायुक्त ने भी जताया शोक

5 Indian Students Accident


कनाडा स्थित भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने भी इस घटना को ‘दिल दहला देने वाली घटना’ कहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘कनाडा में बड़ा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को टोरंटो के पास वाहन दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। जबकि फिलहाल दो छात्र अस्पताल में हैं। सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए हम पीड़ितों के दोस्तों के लगातार संपर्क में हैं।’

देर रात हुआ ये दर्दनाक एक्सिडेंट

5 Indian Students Accident


रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह छात्र नेशनल हाईवे 401 पर यात्री वैन से पश्चिम की तरफ जा रहे थे, तभी देर रात करीब पौने तीन बजे (स्थानीय समयानुसार) उनका वाहन सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रेलर से टकरा गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि गंभीर रूप से घायल दो अन्य यात्रियों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस हादसे की भी जांच की जा रही है, बहरहाल अभी तक कोई भी आरोपी नहीं गिरफ्तार नहीं हुआ है।

हर साल हजारों भारतीय छात्र जाते हैं कनाडा

5 Indian Students Accident कनाडा से उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए हर साल ही हजारों की संख्या में भारतीय छात्र यहां आते हैं। ‘कैनेडियन ब्यूरो फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि कनाडा के विश्वविद्यालयों में 2016 में 76,075 भारतीय छात्र पढ़ रहे थे और यह संख्या साल 2018 में बढ़कर 1,72,625 हो गई थी।

दुनिया की सबसे बड़ी तलवार और सबसे छोटी गीता और कुरान, सिर्फ़े दुकान जी के पास

ऐसे भारतीय गाने जो बने अंतराष्ट्रीय हिट जिनकी दुनियाँ भर में आज भी हैं बहुत लोकप्रियता

भारतीय नागरिकों की तीसरी त्रासदी

पिछले तीन महीने में कनाडा में ही भारतीय नागरिकों के त्रासदीपूर्ण हादसे का शिकार होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले, जनवरी में भी कनाडा-अमेरिका सीमा के पास मैनिटोबा में एक शिशु सहित चार भारतीय मृत हालत में पाए गए थे। इस मामले में कनाडा के अधिकारियों ने कहा था कि, गुजरात के परिवार की ठंड के कारण मौत हो चुकी थी।

5 Indian Students Accident

Recent Posts