ये कैसा Cricket मैच! मात्र 3 ओवर में ही मैच खत्म, इस इंटरनेशनल T20 मैच का स्कोरकार्ड तो देखिए

Published by
Cricket

Cricket: वैसे तो आपने क्रिकेट मैच के मामले में बहुत सारे रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में सुना होगा। लेकिनअगर कोई कहे कि इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के मुकाबला सिर्फ 20 गेंदों या यूं कहें कि 3ओवर और 2 बॉल में खत्म हो गया। तो सुनकर बड़ा ही अजीब लगेगा। लेकिन ऐसा एक मैच हुआ है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एक टीम 48 रन बनाकर आउट हो गई, जवाब में दूसरी टीम मात्र 3.2 ओवरों में ही मुकाबला खत्म हो गया। रोचक बात यह है कि उसने 100 गेंद बाकी रहते यह मैच जीत लिया। और ऐसा इंटरनेशनल T20 क्रिकेट मैच में चौथी बार ऐसा हुआ है।

मात्र 3 ओवर में ही मैच हुआ फाइनल

Cricket

आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा  होगा कि ऐसा अजीब मैच किस दो टीम के बीच में हुआ होगा। हम आपको बता रहे हैं कि यह मैच केनिया और कैमरून के बीच खेला गया था। इस टी ट्वेंटी मैच में केनिया ने कैमरून को 9 विकेट से हरा दिया। कैमरून ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 48 रन का स्कोर बनाए थे।

Cricket

केनिया के लिए यश तालाती ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए,जबकि वहीं शेम नोचे ने दस रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। लुकास ने दो विकेट और गेरार्ड ने एक विकेट लिया।वही दूसरी तरफ उतरी केनिया की टीम ने जवाब देते हुए मात्र 3.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन का टारगेट पूरा कर लिया।

Cricket

केनिया और कैमरून बीच था मैच

टीम के तरफ से रुशब पटेल ने 14 रन की पारी खेली, जबकि सुखदीप सिंह ने 10 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाया और नेहेमिआह ने नाबाद 7 रन के स्कोर बनाए। इस तरह केनिया ने मात्रा 3.2 ओवरों में टारगेट को पूरा कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह मैच में चौथे स्थान पर

Cricket

ऐसा क्या हुआ कि Rohit Sharma ने बीच मैच में कार्तिक का दबा दिया गला, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

कूड़ा बिनने वाली दो लड़कियां ग्रेजुएशन करती हैं 98% marks से, इलाहबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं

सबसे अधिक गेंद बाकी रहते जीत हासिल करने वाली टीम के मामले में यह चौथे स्थान पर रही। सबसे कम ओवर में मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के नाम है, जिसने  वर्ष 2019 में तुर्की के खिलाफ 104 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीत हासिल की थी।

सबसे कम बॉल में मैच जीतने का रिकार्ड ऑस्ट्रिया के नाम

Cricket

वहीं इस मामले दूसरे नंबर पर ओमान है। उसने फिलीपींस के खिलाफ 103 गेंद रहते 9 विकेट से जीत अपने नाम किया था। लक्जमबर्ग ने तुर्की को 101 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मैच जीता था।

Cricket

Recent Posts