Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला को मिलाकर अन्य कुल 24 कैदी एक साथ एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। 24 कैदियों में HIV+ की पुष्टि होते ही जेल से लेकर प्रशासनिक गलियारों में खलबली मची हुई है।
बीते माह स्वास्थ्य विभाग की ओर से सहारनपुर जिले की जिला जेल में कैदियों के लिए जांच शिविर लगाया गया था, मंगलवार को उसकी रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन के होश ही उड़ गए हैं। इस चौंकाने वाले मामले में मिली खबर के अनुसार, जेल में कैद एक महिला समेत 24 कैदी HIV+ पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन जेल में बंद कैदियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए आपसी समन्वय से जांच शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करता है। इसी तर्ज पर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की जिला जेल में कैदियों के लिए पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शिविर लगाया गया था। किंतु, मंगलवार को आई रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन के होश उड़ा दिए है। मिली जानकारी के अनुसार, जेल में बंद एक महिला समेत 24 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। मामले में खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शिविर की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
इस पोस्ट में
Saharanpur की जिला जेल में 2200 से ज्यादा कैदी हैं। बीते दिनों इनमें से कई कैदियों में टीबी के लक्षण दिखाई दिए थे। जिसके बाद 15 से 21 जून जांच के लिए तक शिविर लगाया गया था। शिविर के दौरान ही कैदियों की एड्स की जांच भी की गई थी। मंगलवार को जांच की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए। रिपोर्ट अनुसार एक महिला समेत 24 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि जेल में पहले ही पांंच कैदियों का एड्स का इलाज जारी है।
जैसे ही इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ विभागीय अफसरों में में जैसे कि हड़कंप मच चुका है। दूसरी और जेल अधीक्षिका और नोडल अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट के पेच में फंस चुके हैं।
13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल
जानकर हो जाएंगे हैरान! वर्जिन महिला की मरने से पहले की अंतिम इच्छा
इस मामले को लेकर जेल अधीक्षिका अनीता दुबे कहती है कि,
” जांच शिविर में करीब छह कैदीयों के HIV पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। जैल में कुल 24 HIV की मरीज है और इनमें ज्यादातर ड्रग ऐडिक्ट ही हैं।”
वहीं, नोडल अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह कहते हैं कि ,
“24 कैदी HIV पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले पांच माह में दो बार जेल में जांच शिविर लगाया गया था। अब इनकी रिपोर्ट आई है। इनमें टीबी और एड्स के लक्षण देख सैंपल लिए गए थे।”
अब इस मामले के बाद Saharanpur जेल प्रशासन भी इन कैदियों की हिस्ट्री खंगालने में लग चुका है, ताकि HIV संक्रमण का सोर्स पता चल पाए। इन सभी कैदियों को इलाज के लिए एआरटी सेंटर (एंटी रेट्रो वायल थेरेपी सेंटर) और राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी को लेटर भेजा गया है।