IAS Udit Prakash Viral Letter: अगर आपने भी 90 के दशक में मुश्किल में रखकर स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की होगी, तो जरूर आप ने भी IAS ऑफिसर उदित प्रकाश की तरह ही इस प्रकार के खत लिखे होंगे।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले IAS ऑफिसर उदित प्रकाश अक्सर जीवन से जुड़े कई रोचक चीज़ों को शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में अब उनका (IAS Udit Prakash Viral Letter ) एक 22 साल पुराना पोस्टकार्ड यानी खत वायरल हो रहा है। ऐसा महसूस हो रहा है कि इस खत में लिखा हुआ एक एक शब्द उनके दिल के बड़ा ही करीब है। अगर आपने 90 के दशक में स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान इसी तरह के खत (Viral Letter) अपने पेरेंट्स को लिखे होंगे तो आपको भी अपने पुराने दिन जरूर याद आ जाएंगे।
इस पोस्ट में
यह उस दौर की बात है जब मोबाइल फोन में हमारे देश में दस्तक तो दे ही दी थी लेकिन तब तक सिर्फ अमीरों तक ही उसकी पहुंची थी। आम लोग सिर्फ लैंडलाइन के सहारे ही अपने कामकाज चलाते थे। वह भी उस वक्त जब रात के 9:00 बजे के बाद कॉल थोड़े कम दामों पर अवेलेबल होते थे। यानी अपने गांव और शहर से दूर रहने वाले लोग अपने परिवार वालों और करीबियों के हाल-चाल जानने के लिए सिर्फ और सिर्फ खत पर ही निर्भर थे।
IAS ऑफिसर उदित प्रकाश भी उस समय से परिवार वालों से दूर रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे। वहीं से अपने माता-पिता को चिट्ठी (Viral Letter) लिखा करते थे। उन्होंने (IAS Udit Prakash Viral Letter ) इसी 22 साल पुराने एक पोस्टकार्ड को सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर किया है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा – पिलानी टू गोरखपुर 19 फरवरी 2000। उदित प्रकाश ने अपने पेरेंट्स को लिखे इस पोस्टकार्ड लेटर में एक जगह लिखा था, ‘मम्मी तुम कैसी हो? काम तो ज्यादा नहीं करती हो ना। अब तो काम थोड़ा कम कर दो। पापा भी बहुत दौड़ते-भागते होंगे। तुम दोनों को मेरी कसम,प्लीज़ ज्यादा काम मत करना।’ साथ ही उन्होंने घर वालों को अपने बारे में एक खुश खबरी देते हुए यह भी बताया है कि एग्जाम में उनके अच्छे नंबर आए हैं।
ज्यादा खा लिए हैं,तो यह पीजिए,सब हजम हो जाएगा
इस खत (Viral Letter) में उदित राज ने शायद अपने छोटे भाई मिंटू को ठीक से पढ़ने के लिए कहा है। लिखा है,
‘मिंटू तुम जम कर पढ़ाई किया करो। स्टैट्स और डायनेमिक्स के पिछले साल के सभी पेपर्स कर डालो।’
इस ख़त (IAS Udit Prakash Viral Letter ) में उन्होंने ये भी लिखा है कि वो मार्च में घर आएंगे। सोशल मीडिया पर लोग इस लेटर पर लगातार कॉमेंट कर अपना रिएक्शन रहे हैं।
बता दें कि उदित प्रकाश (IAS Udit Prakash Viral Letter ) ने साल 2007 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। ये उनका दूसरा अटेम्प्ट था। उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड से रैंक के साथ अपनी 12 वीं की परीक्षा पास की और उस बाद उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पिलानी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की थी। उदित राज की वर्तमान पोस्टिंग शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार में है।