Pathan Movie Box Office Collection: लंबे समय से शाहरुख के फैंस को जिस फिल्म का इंतजार था वह बुधवार को रिलीज हो गई । शाहरुख,दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत पठान ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं । विवादों और सोशल मीडिया पर चले बॉयकॉट के बाद भी पठान ने पहले दिन की कमाई से इंडियन सिनेमा के कई रिकार्ड्स ब्रेक कर दिए । 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पठान ने हिंदी सिनेमा की पहले दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है ।
इस पोस्ट में
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित की गई पठान ने पहले दिन की कमाई में ही झंडे गाड़ दिए हैं । अनुमान के मुताबिक पठान का फर्स्ट डे फर्स्ट कलेक्शन 52.50 करोड़ रहा । वहीं कुछ अनुमानों के मुताबिक पठान का फर्स्ट डे कलेक्शन 54 करोड़ रहा है । वहीं पठान की पहले दिन की ग्रास कमाई 62 करोड़ है । वहीं फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के मुताबिक पठान का पहले दिन का कलेक्शन 54 करोड़ रुपए रहा है । बता दें कि पठान की इस ताबड़तोड़ कमाई ने कई रिकार्ड ब्रेक कर दिए हैं और यह फिल्म इंडियन सिनेमा की पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है ।
करीब 4 साल बाद किसी फिल्म में नजर आए शाहरुख के प्रति फैंस की जबर्दस्त दीवानगी देखने को मिल रही है । यही वजह है कि हिंदी पट्टी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी फिल्म को खूब देखा जा रहा है। वहीं दर्शकों के सिनेमाघरों में पहुंचने से फिल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है और पठान ने पहले दिन की कमाई में वार और यश अभिनीत केजीएफ –2 के हिंदी वर्जन को भी पछाड़ दिया है । बता दें कि केजीएफ –2 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ कमाए थे । वहीं वॉर ने पहले दिन 53.35 करोड़ की कमाई की थी ।
बिहार में डॉक्टर की एक और लापरवाही, हर्निया का operation कराने गए बौने आदमी का पैर काट दिया
पाकिस्तान–श्रीलंका नहीं बल्कि ये हैं दुनिया के टॉप 10 कर्जदार देश, जानिए भारत की क्या है स्थिति
वहीं करीब 52.50 करोड़ के फर्स्ट डे कलेक्शन के साथ ही शाहरुख ने खुद का रिकार्ड तोड दिया है । इससे पहले शाहरुख की हैप्पी न्यू ईयर ने 44.97 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था । अब पठान शाहरुख की फर्स्ट डे कलेक्शन के लिहाज से सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्मों में से जिन्होंने पहले दिन सबसे अधिक कमाई की,उनकी लिस्ट इस प्रकार है–
शाहरुख और जॉन अब्राहम की धुंआधार फाइट को लेकर फैंस को शिद्दत से इंतजार रहा है । और यही वजह है कि पठान की रिलीज होते ही कई बड़े सिनेमाहाउस भी खुल गए हैं । वहीं मल्टीप्लेक्स में भी फैंस पठान देखने जा रहे हैं । बता दें कि बुधवार को रिलीज हुई पठान में शाहरुख की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी का फैंस ने जमकर जश्न मनाया और दिन के अलावा लेट नाइट तक फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जाती रही ।
फैंस न सिर्फ सिनेमाघरों में फिल्म देखने जा रहे हैं बल्कि थिएटर्स में जमकर जश्न भी मनाया जा रहा है । बता दें कि देशभक्ति के रंग में रंगी पठान के गणतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्शन और भी बढ़ने की उम्मीद है । अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 26 जनवरी को और अधिक कमाई कर सकती है ।