Categories: News

Highest Debt Countries: पाकिस्तान–श्रीलंका नहीं बल्कि ये हैं दुनिया के टॉप 10 कर्जदार देश, जानिए भारत की क्या है स्थिति

Published by
Highest Debt Countries

Highest Debt Countries: कोरोना महामारी और उसके बाद आई जबरदस्त महंगाई ने गरीब मुल्कों की तो छोड़िए ब्रिटेन जैसे अमीर मुल्कों की भी अर्थव्यवस्था हिलाकर रख दी है । जहां एक तरफ भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका में पिछले कई महीनों से हालात खराब हैं और देश कर्ज के साथ ही बेतहाशा महंगाई और जरूरी चीजों की किल्लत से जूझ रहे हैं वहीं बेहतर अर्थव्यवस्था माने जाने वाले ब्रिटेन जैसे देशों में भी महंगाई ने बुरा असर डाला है ।

ऐसे में जब किसी देश की अर्थव्यवस्था खराब होती जाती है तब वह यूएसए,चीन या विश्व बैंक से कर्ज लेता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान,श्रीलंका में हालात भले ही बुरे नजर आ रहे हों पर ये देश जीडीपी के आधार पर कर्ज लेने वाले देशों की टॉप टेन लिस्ट में नहीं आते । आइए जानते हैं कि दुनिया के 10 सबसे बड़े कर्जदार देश कौन से हैं और उन पर कितना कर्ज चढ़ा है ।

1– दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदार देश है जापान

Highest Debt Countries

एशियाई देशों में बेहतर अर्थव्यवस्था हासिल करने वाले देश जापान को लेकर चौंकाने वाली खबर है । एशिया के दूसरे सबसे अधिक जीडीपी वाला देश जापान कर्ज लेने के मामले में भी नंबर वन है । बता दें कि जापान की कुल जीडीपी 558 ट्रिलियन येन यानी करीब 4.23 ट्रिलियन डॉलर है जबकि इस देश पर कर्ज 9.087 ट्रिलियन अमेरिकी डालर है । जीडीपी के आधार पर तुलना करें तो जापान का कर्ज उसकी जीडीपी से दोगुने से भी अधिक है ।

2– ग्रीस

Highest Debt Countries

दुनिया के सबसे बड़े कर्जदारों की लिस्ट में ग्रीस दूसरे स्थान पर है । पिछले कुछ समय से वैश्विक संकट से जूझ रहे ग्रीस पर 379 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर्ज है । बता दें कि ग्रीस का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 222.008 अरब डॉलर है । जीडीपी के आधार पर देखें तो इस देश का कर्ज जीडीपी से 177 गुना अधिक है।

3– लेबनान

Highest Debt Countries

दुनिया के टॉप टेन कर्जदारों की लिस्ट में लेबनान तीसरे नंबर पर है । 2021 के आंकड़ों के अनुसार इस देश की कुल जीडीपी 2313.19 करोड़ अमेरिकी डॉलर है । वहीं इस देश पर 96.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है । मध्य पूर्व के इस देश में जीडीपी से कर्ज की तुलना करें तो यह कुल जीडीपी का 151 फीसदी है ।

4– इटली

Highest Debt Countries

दुनिया के बेहतर अर्थव्यवस्था वाले देशों में गिना जाने वाला यह खूबसूरत देश भी कर्ज के जाल में फंसा हुआ है । सबसे बड़े कर्जदारों की लिस्ट में इटली का स्थान चौथा है । बता दें कि इटली पर 2.48 ट्रिलियन डॉलर है । यह कर्ज उसकी कुल जीडीपी का 135 फीसदी है ।

5– सिंगापुर

Highest Debt Countries

पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर भी भारी कर्ज के तले दबा हुआ है । कर्ज लेने वालों की लिस्ट में यह देश पांचवें स्थान पर है । सिंगापुर पर 1.7 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है जो कि कुल जीडीपी का 126 फीसदी है।

6– केप वरडे

अफ्रीकी देश केप वरडे पर भी भारी कर्ज लदा हुआ है जिसकी वजह से यह गुमनाम सा देश दुनिया के सबसे बड़े कर्जदार देशों की लिस्ट में छठवें स्थान पर है । बता दें कि केप वरडे पर 2.51 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है जो कि उसकी कुल जीडीपी का 125 फीसद है ।

7–पुर्तगाल

Highest Debt Countries

पुर्तगाल दुनिया के बड़े कर्जदार देशों की लिस्ट में सातवें स्थान पर है । इस देश पर 254 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है जो कि उसकी जीडीपी का 117 प्रतिशत है ।

8– अंगोला

Highest Debt Countries

अब नही होगी बिजली लगने से किसी की मौत, गांव के लड़के ने बनाया ऐसा डिवाइस

इस साल जानें कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा 73वां या 74वां, पहली परेड राजपथ पर नहीं यहां हुई थी

अंगोला एक अफ्रीकी देश है और इस देश पर भारी कर्ज चढ़ा हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े कर्जदार देशों की लिस्ट में यह देश आठवें नंबर पर आता है। बता दें कि अंगोला का राष्ट्रीय कर्ज 64963 मिलियन डॉलर है जो कि उसकी कुल जीडीपी का 111% है ।

9– भूटान

एशिया के गरीब देशों में गिना जाने वाला भूटान दुनिया के टॉप टेन कर्जदारों की लिस्ट में नवें स्थान पर है । भूटान का कर्ज 2.33 बिलियन डालर है जो कि उसकी कुल जीडीपी का 110% है ।

10– मोजांबिक

Highest Debt Countries

अफ्रीकी महाद्वीप का यह देश दुनिया के टॉप टेन कर्जदारों की लिस्ट में 10 वें पायदान पर है । बता दें कि मोजांबिक पर 17.21 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है जो कि उसकी कुल जीडीपी का 109 फीसद है ।

भारत की ये है स्थिति

Highest Debt Countries

जनसंख्या के लिहाज से चीन के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले भारत पर भी विदेशी कर्ज चढ़ा हुआ है । आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2022 तक भारत का कर्ज 620.07 बिलियन अमेरिकी डॉलर था ।

Recent Posts