रामपुर के सियासी माहौल में आज तगड़ी उत्तल-पुथल रहेगी| इसका कारण वहां पर आ रहे अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हैं |यह दोनों एक ही दिन रामपुर के मतदाताओं से मिलने आ रहे हैं| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में पटवाई में जनसभा करेंगे| और लोगों से उन्हें वोट देने की अपील करेंगे |
वही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ पर सवारी करेंगे और अलग-अलग क्षेत्र के मतदाताओं से मिलते हुए अपनी पार्टी के पश्च मे मतदान करने की अपील करेंगे| यह दोनों एक ही दिन वोट मांगने आ रहे हैं इसलिए रामपुर का माहौल गहमागहमी में है|
इस पोस्ट में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कमी को पूरा करना चाहते हैं| जिसके लिए वह बुधवार को मिलक विधानसभा क्षेत्र के पटवाई में जनसभा को संबोधित करने के लिए आने वाले हैं| मुख्यमंत्री दोपहर को जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे|
अगर पटवाई इलाके की बात करें तो वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का वर्चस्व था| वहां के लोग उन्हें बाबू जी कहकर बुलाते थे |वह हर चुनाव में जनसभा करने पटवाई आते थे |खराब स्वास्थ्य के चलते पूर्व में वह नहीं आ सके थे| अब वह इस दुनिया में नहीं है तो पटवारी जनसभा के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश थी जहां पर पकड़ बना सकें|
वहां के सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की डिमांड उस क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही थी जिसे शेष नेतृत्व में स्वीकार कर लिया| भाजपा के जिला महामंत्री अशोक विश्नोई ने लोगों को बताया के पटवाई क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि वह 9 फरवरी को 9:00 बजे क्षेत्र में पहुंचेंगे|
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर की सियासत में गर्मा गर्मी बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे |वह 9 फरवरी को सुबह 11:55 बजे हेलीकॉप्टर से यंग वन क्लब में पहुंचेंगे |उसके बाद यहां पर उनकी विजय रथ यात्रा शुरू होगी जो चार रोड से जौहर रोड होते हुए एलआईसी चौराहे से शौकत अली रोड से शाहबाद गेट पहुंचेगी|
यहां पहुंचकर वह जनसभा को संबोधित करेंगे| उसके बाद गांधी की समाधि से होते हुए राज द्वार मिस्टर गंज और किला पश्चिमी गेट पर विजय यात्रा पहुंचेगा| इसके बाद और दूसरी जनसभा जेल रोड के चौराहे पर 2:30 बजे करेंगे| अब के बाद दोपहर 3:30 बजे या विजय यात्रा खुदर चौराहे पर पहुंचेगी |वहां वह लोगों को संबोधित करेंगे |शाम 4:30 बजे यह विजय यात्रा स्वर पहुंचेगी |वहां पर भी उन्हें जनसभा को संबोधित करना है| के बाद यह यात्रा नरपत नगर और फिर शाम को मसवासी धनपत होते हुए तांडव पहुंचेगी|