उत्तर प्रदेश की जारी विधानसभा चुनाव की पांच चरण पूरे हो चुके है। छठे चरण मे कल मतदान होना है। अब सारे राजनीतिक दल सातवें चरण पर नजर जमाए हुए हैं। सातवें चरण का प्रचार जोरों पर है। सभी दल मतदाताओं को रिझाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी में वह पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं और रोड शो करेंगे।
इस पोस्ट में
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री वाराणसी में 2 दिन का प्रवास करेंगे। प्रधानमंत्री 4 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। इस दौरान में 5 फरवरी तक वहां रहकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार उनका एक रोड शो और रैली का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री बुधवार को सोनभद्र और गाजीपुर में रैली करेंगे। वहीं गुरुवार को चंदौली में उनकी जनसभा होनी है।
मोदी अपने प्रवास के दौरान बाबा काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे। यहां पर वह विधिवत रूप से बाबा का जलाभिषेक करेंगे।प्रधानमंत्री का रोड शो बनारसी कैंट, उत्तर और दक्षिणी सहित तीनों विधानसभाओं से होकर गुजरेगा। प्रचार के आखिरी दिन वाराणसी वाराणसी के राजातालाब में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। जिसमें 8 विधानसभा सीटों को कवर करने का प्रयास किया जाएगा।
वाराणसी एक धार्मिक नगरी है। इस लिहाज से वह काफी अहमियत रखती है। भाजपा के लिए तो यहां नाक का सवाल है। खुद प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता यहां से सांसद हैं। भाजपा के हिंदुत्व को धार देने के नजरिए से भी वाराणसी भाजपा के लिए खास महत्व रखता है। इसलिए बीजेपी यहां कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। बीजेपी पर 2017 का इतिहास दोहराने का दबाव है। 17 में जिले की सभी सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की थी।
सातवें चरण का चुनाव पूर्णता पूर्वांचल में होना है। वाराणसी पूर्वांचल का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा शहर है। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को मतदान होगा। इनमें वाराणसी, गाजीपुर जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और आजमगढ़ विधानसभा सीटें शामिल है।