यूपी : पूर्वांचल फतेह के लिए बीजेपी की किलाबंदी,मोदी कल काशी में

Published by

उत्तर प्रदेश के जारी विधानसभा चुनाव का आधा चरण पूरा हो चुका है। चुनाव का पहिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड होते हुए पूर्वांचल के दहलीज पर आ खड़ा हुआ है। पूर्वांचल में छठे और सातवें चरण में चुनाव होना है। पूर्वांचल की किलेबंदी के लिए भाजपा जी जान लगाए हुए हैं। इसी क्रम में कल प्रधानमंत्री काशी में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

बनाया हाईटेक वार्ड रूम

पूर्वांचल के 16 जिलों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचने और पीएम मोदी के “काशी मॉडल” को लोगों तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने काशी क्षेत्र के लिए वर रूम बनाया है। भाजपा डेढ़ लाख व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 30 हजार बूथों पर जीत की स्क्रिप्ट तैयार कर रही है। पार्टी का वार रूम गुलाब बाग इलाके में बना है। आईटी विभाग कार्यालय संयोजक विजय गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री रविवार को काशी में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से संवाद करने वाले हैं।

इस कारण गुलाब बाग पार्टी कार्यालय स्थित वार रूम में भी हलचल तेज हो गई है। यहां आईटी विभाग के कार्यकर्ता द्वारा अलग अलग रणनीति पर काम करते हैं। साइबर योद्धाओं की टीम ऑडियो वीडियो मैसेजेस और प्रभावशाली नारो के जरिए लोगों तक पहुंचने में जुटी है।

काशी क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रमुख पुष्पेंद्र सिंह के अनुसार साइबर योद्धा 1 दिन में छह बार सूचनाएं फायर करते हैं। जिसमें वह सकारात्मक सूचनाएं, सरकार के काम, चुनावी सभा की बाइट और योजनाओं के लाभार्थियों की बातें शेयर करते हैं।

पीएम का “काशी मॉडल”

पीएम के काशी मॉडल में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण,घाटों का पुनर्निर्माण और सौंदर्यकरण, बेनियाबाग में अंडरग्राउंड पार्किंग, सिगरा में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण, गोदौलिया में मल्टी लेवल पार्किंग, अमृत योजना से पार्को का विकास कार्य शामिल है। यह सारे विकास के काम मोदी के 2014 में सांसद चुने जाने के बाद हुआ है।

Share
Published by

Recent Posts