UP Election 2022: पीएम के गढ़ बनारस में ममता, सपा का मेगा शो

Published by

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर यूपी आ रही हैं। इस बार वह पीएम के गढ़ वाराणसी में अखिलेश यादव के साथ जनसभा करेंगी। गुरुवार को ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की एक जनसभा वाराणसी में प्रस्तावित है।

सातवें चरण में है मतदान

प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को मतदान होना है।जिसमें मोदी का गढ़ वाराणसी भी शामिल है।आजमगढ़,मऊ,गाजीपुर,जौनपुर,
वाराणसी,मिर्जापुर,गाजीपुर,चंदौली,सोनभद्र जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

स्थानीय नेताओं ने दी जानकारी

ममता बनर्जी के जनसभा के बारे में वाराणसी के स्थानीय सपा नेताओं ने जानकारी दी। सपा के वाराणसी जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 2 मार्च बुधवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगी। अगले दिन वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ एरही गांव मे जनसभा को संबोधित करेंगी।” …

मिश्रा ने साथ ही बताया कि गठबंधन के सभी साथी दल रैलीमें मौजूद रहेंगे। सपा पदाधिकारी ने बताया कि बनर्जी वाराणसी आने के बाद शाम को वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी और बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे।

गठबंधन के सभी दल होंगे साथ

पार्टी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में हो रही इस रैली में गठबंधन के सभी साथी दल मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर और अपना दल की कृष्णा पटेल समेत सभी बड़े नेताओं की मंच पर मौजूदगी रहेगी।

इस चुनाव में ऐसा पहली बार है जब सपा गठबंधन के सभी साथ दल एक साथ मंच पर मौजूद होंगे। माना जा रहा है कि विपक्ष छठे चरण के चुनाव के बीच इसे अपने शक्ति प्रदर्शन के तौर पर पेश करने की कोशिश करेगा।

पहले भी जता चुकी हैं, समर्थन

सुप्रीमो मायावती इससे पहले भी यूपी आकर अखिलेश को समर्थन दे चुकी हैं। उन्होंने 8 फरवरी को अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी को हराने और सपा गठबंधन को जिताने की अपील की थी।

बना रही हैं, गैर भाजपा, गैर कांग्रेसी मोर्चा

टीएमसी बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से ही एक गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी गठबंधन बनाने की कोशिश कर रही हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटी हुई है।

गठबंधन दलों ने किया पुष्टि

3 मार्च की रैली को लेकर के सपा गठबंधन के सभी दलों ने अपने नेताओं की मौजूदगी को लेकर पुष्टि की है। रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने रैली में जयंत चौधरी के शामिल होने की बात कही। सुभासपा के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने भी ओमप्रकाश राजभर के रैली में शिरकत करने की तस्दीक की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की “बेशक ओम प्रकाश जी वहां होंगे।”

भाजपा से सपा में आए नेता भी हो सकते हैं शामिल

सपा माहौल बनाने के लिए और ओबीसी वोटरों को संदेश देने के लिए भी रैली का इस्तेमाल करेगी भाजपा छोड़ सपा में आने वाले बड़े ओबीसी नेता और योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान के भी शामिल होने की अटकलें हैं।

क्या बोली भाजपा?

वाराणसी से प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,”टीएमसी का यूपी में कोई आधार नहीं है। इसलिए टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वाराणसी में रैली से पूर्वांचल के चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की रैली क्षेत्र में कोई राजनीतिक समीकरण नहीं बदलने जा रही है।”

Share
Published by

Recent Posts